लड़कियां अपने मनपसंद मर्द के सामने.... शादी की दूसरी सालगिरह पर Vicky Kaushal ने साझा की Katrina Kaif की वीडियो, लोगों ने दिए ऐसे रिएक्शन

By एकता | Dec 10, 2023

बॉलीवुड के पावर कपल विक्की कौशल और कैटरीना कैफ ने शनिवार को अपनी शादी की दूसरी सालगिरह मनाई। इस खास मौके पर दोनों ने अपने-अपने अंदाज में एक-दूसरे को सालगिरह की बधाई दी। विक्की ने अपनी पत्नी का छुपके से बनाया गया एक वीडियो शेयर किया। वहीं कैटरीना ने पति को सालगिरह की बधाई देने के लिए एक रोमांटिक तस्वीर का चुनाव किया। बता दें, विक्की और कैटरीना ने दिसंबर 2021 में शादी के बंधन में बंधे थे। दोनों की शादी एक निजी समारोह में हुई, जिसने सोशल मीडिया पर खूब चर्चा बटोरी थी।

 

इसे भी पढ़ें: Dunki Drop 4 को लेकर बड़ी अपडेट! फिल्म के लिए UAE में स्पेशल डांस शूट करेंगे Shah Rukh Khan | Know More


विक्की कौशल ने शेयर किया कैटरीना की प्यारी वीडियो

कैटरीना को शादी की दूसरी सालगिरह की बधाई देने के लिए विक्की कौशल ने उनकी एक बड़ी ही प्यारी वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर की। ये वीडियो यात्रा के दौरान है, जिसमें कैटरीना हेडफोन लगाकर किसी गाने पर थिरकती नजर आ रही हैं। इसके बाद उन्हें बॉक्सिंग करते हुए देखा जा सकता है।


विक्की ने इस वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा, 'उड़ान में और जीवन में मनोरंजन! लव यू ब्यूटीफुल... इसे जारी रखो।' अभिनेता के पोस्ट पर सोशल मीडिया यूजर्स ने मजेदार कमेंट की लाइन लगा दी है। एक यूजर ने लिखा, 'लड़कियां सिर्फ अपने मनपसंद मर्द के सामने ही बचपना दिखाती है।' एक अन्य ने लिखा, 'अपनी ही दुनिया में व्यस्त है।' एक यूजर ने कमेंट किया, 'वह अपने दिमाग में भूत से लड़ रही है।'


 

इसे भी पढ़ें: Bigg Boss 17 Updates । K-Pop स्टार Aoora की वाइल्ड कार्ड एंट्री से शो में लगा मनोरंजन का जबरदस्त तड़का, बाहर हुई Sana Raees Khan


कैटरीना ने शेयर की विक्की और अपनी रोमांटिक तस्वीर

कैटरीना कैफ ने एक तस्वीर पोस्ट की, जिसमें उन्होंने और विक्की ने एक-दूसरे को गले लगाया हुआ है। दोनों एक-दूसरे के साथ काफी खुश नजर आ रहे हैं। कैटरीना ने सफेद प्रिंटेड ड्रेस पहनी हुई हैं, जबकि विक्की कौशल ने टोपी के साथ सफेद टी-शर्ट पहनी है। दोनों अपने-अपने ऑउटफिट में अच्छे लग रहे हैं। फोटो शेयर करते हुए कैटरीना ने लिखा, "मेरा दिल।"


प्रमुख खबरें

GOAT इंडिया टूर 2025: लियोनल मेसी ने वीडियो साझा कर भारत को कहा धन्यवाद

FIFA The Best Awards 2025: डेम्बेले और बोनमती बने सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी

IND vs SA लखनऊ टी20: भारत की 14वीं सीरीज़ जीत या दक्षिण अफ्रीका की वापसी

IPL Auction 2026: अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ियों का जलवा, करोड़पति क्लब में धमाकेदार एंट्री