Katrina Kaif के गाने पर मदहोश होकर डांस करना Vicky Kaushal को पड़ने वाला था भारी! जैसे तैसे बाल-बाल बचे अभिनेता

By एकता | May 28, 2023

बॉलीवुड अभिनेता विक्की कौशल की फिल्म 'जरा हटके जरा बचके' जल्द ही रिलीज होने वाली है। फिल्म में अभिनेता के साथ अभिनेत्री सारा अली खान मुख्य भूमिका में अभिनय करती दिखेंगी। दोनों जोरो-शोरो से अपनी आगामी फिल्म का प्रचार करते नजर आ रहे हैं। बीती रात विक्की और सारा ने साथ में अबू धाबी में आयोजित हुए आईफा अवार्ड्स में शिरकत की। आईफा के ग्रीन कार्पेट पर दोनों ड्रामा क्वीन राखी सावंत के साथ डांस करते नजर आए, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है।

 

इसे भी पढ़ें: Sunjay Kapur के साथ डिनर पर स्पॉट हुईं Karisma Kapoor, बेटी Samaira भी रही मौजूद, देखें वीडियो


बाल-बाल बचे विक्की कौशल

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में, विक्की और सारा डांस करते नजर आ रहे हैं। राखी भी ग्रीन कार्पेट पर दोनों के साथ डांस कर रही है। तीनों किसी ओर के नहीं बल्कि कैटरीना कैफ के ब्लॉकबस्टर गाने 'शीला की जवानी' पर ठुमकते नजर आ रहे हैं। इस बीच डांस करते करते विक्की का पैर राखी की ड्रेस में फंस जाता है और वो गिरते-गिरते बचते हैं और फिर राखी की तरफ देखकर हंसने लगते हैं। राखी और विक्की का ये वीडियो काफी फनी है, जो अब वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। लोग कमेंट सेक्शन में हंसने वाले इमोजी पोस्ट कर रहे हैं।


प्रमुख खबरें

अब सैनिक चला सकेंगे इंस्टाग्राम जैसे सोशल मीडिया ऐप्स, पर लाइक-कमेंट करने पर रहेगी पाबंदी

नए साल 2026 में घर में सकारात्मकता का वास, इन 5 वास्तु उपायों से दूर होंगी सारी नकारात्मकता

Kitchen Cleaning Hacks: किचन चिमनी की चिकनाई पल भर में गायब, बिना जाली निकाले चमकाएं नई जैसी, जानें ये सीक्रेट हैक

अटल की 101वीं जयंती पर लखनऊ में राष्ट्र प्रेरणा स्थल का उद्घाटन, PM मोदी ने किया महान नायकों को नमन