पत्नी से परेशान पीड़ित ने की आत्महत्या, वीडियो के द्वारा परिजनों को दिया मरने से पहले संदेश

By सुयश भट्ट | Dec 25, 2021

भोपाल। राजधानी भोपाल से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां पत्नी से पीड़ित एक युवक ने ट्रेन से कटकर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या के पहले युवक ने वीडियो बनाया और परिजनों को भेजा।

जानकारी के अनुसार वीडियो में उसने मौत और खुदकुशी के लिए पत्नी को जिम्मेदार ठहराया है। वहीं इस मामले में शिकायत के बाद भी पुलिस द्वारा कार्यवाही नहीं किए जाने का आरोप लगाया है।

इसे भी पढ़ें:CM शिवराज ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को दी श्रद्धांजलि, सुनाई उनकी कविता 

आपको बता दें कि घटना टीटी नगर थाना क्षेत्र की है जहां राकेश जाटव नामक युवक ने ट्रेन से कटकर आत्महत्या की। आत्महत्या के पहले उसने वीडियो बनाया और परिजनों को भेजा। वीडियो में मौत के लिए पत्नी को जिम्मेदार ठहराया है। उसने घरवालों से बात करते-करते ही आत्महत्या कर ली। जब तक परिजन रेलवे ट्रैक पर पहुंचे तब दो टुकड़े में युवक की लाश मिली।

सूत्रों के अनुसार मृतक की पत्नी लंबे समय से दूसरे युवक के साथ रह रही है। परिजनों ने टीटी नगर थाना पुलिस पर कार्रवाई नहीं किए जाने का भी आरोप लगाया है। परिजनों ने यह भी बताया कि दो दिन पहले मृतक राकेश जाटव की पत्नी ने उनके घर गुंडे भेजे थे।

इसे भी पढ़ें:राज्यपाल के आगमन पर अधिकारियों ने घर में दरवाजे और पंखे लगवाए, जाते ही मांगे पैसे 

वहीं घर पर नवीन, सोनू और लाला नाम के लड़कों ने न सिर्फ पथराव किया था बल्कि राकेश के पिता के साथ जमकर मारपीट भी की थी। इस मामले में टीटी नगर पुलिस ने कार्यवाही करने के बजाए 3 लड़कों को लेनदेन कर छोड़ दिया है।

प्रमुख खबरें

T20 World Cup 2026 में Pakistan पर सस्पेंस, Iceland Cricket ने ICC-PCB पर कसा तंज

WPL 2026 Final में RCB, Grace Harris के तूफान में उड़ी UP, एकतरफा मुकाबले में रौंदा

Shivam Dube की विस्फोटक पारी से मिली उम्मीद, हार में भी भारत को दिखा भविष्य का संकेत

U-19 World Cup: हार के बाद Bangladesh का ICC पर बड़ा आरोप, खराब Schedule को बताया वजह