इंदिरा गांधी पर बनेगी वेब सीरीज, विद्या बालन निभाएंगी यह किरदार

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 19, 2019

मुंबई। ‘द लंच बॉक्स’ और ‘फोटोग्राफ’ से चर्चा में आये रितेश बत्रा पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के जीवन पर आधारित वेब सीरीज का निर्देशन करेंगे। यह अभिनेत्री विद्या बालन की पहली वेब सीरीज है। 

इसे भी पढ़ें: धारा 370 से बौखलाए पाकिस्तान ने इस तरह भारतीय फिल्मों पर निकाला अपना गुस्सा

विद्या ने इसके लिए सागरिका घोष की लिखी किताब ‘‘इंदिरा: इंडिया’ज मोस्ट पावरफुल प्राइम मिनिस्टर’’ के अधिकार खरीद लिए हैं। यह वेब सीरीज इसी किताब पर आधारित है। 

इसे भी पढ़ें: बाटला हाउस एनकाउंटर की सच्चाई को बेहद करीब से दिखाने की ईमानदार कोशिश है

एक सूत्र ने बताया, ‘‘रितेश इसका निर्देशन कर रहे हैं।’’ इससे पहले विद्या ने पीटीआई-भाषा को दिये साक्षात्कार में कहा था कि इस सीरीज पर काम चल रहा है। यह साक्षात्कार हाल में रिलीज फिल्म ‘‘मिशन मंगल’’ को लेकर था। तब विद्या ने कहा था कि वह पहली बार किसी वेब सीरीज में अभिनय कर रही हैं। रॉनी स्क्रूवाला इसका निर्माण कर रहे हैं। उन्होंने कहा था ‘‘यह मेरी पहली वेब सीरीज है।’’ 

 

प्रमुख खबरें

IPL 2024 CSK vs PBKS: पंजाब किंग्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को दी शिकस्त, स्पिनरों का शानदार प्रदर्शन

Travel Tips: हनीमून का बना रहे हैं प्लान तो भूलकर भी न जाएं ये जगह, धूप और पसीने से खराब हो जाएगी हालत

Pakistan : सुरक्षाबलों ने तहरीक-ए-तालिबान के दो आतंकवादियों को मार गिराया

मतदान प्रतिशत बढ़ने पर Mamata ने जताई चिंता, EVM की प्रामाणिकता पर सवाल उठाए