केरल में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच विजयन ने स्वास्थ्य नियमों का पालन नहीं करने वालों पर कार्यवाई के दिए निर्देश

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 29, 2020

तिरुवनंतपुरम। केरल में पिछले कुछ सप्ताह के दौरान कोविड-19 के मामलों में तेज वृद्धि के मद्देनजर वाम सरकार ने स्वास्थ्य संबंधी नियमों का पालन नहीं करने वाले दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई करने के अलावा जमावड़ा संबंधी विभिन्न कार्यक्रमों पर पाबंदी लगाने का निर्णय लिया है। लगातार दो दिनों में कोविड-19 के 7000 से अधिक नये मामले सामने आने के बाद सोमवार को संक्रमण के 4538 मामले आए। राज्य में संक्रमितों की संख्या 1,78,922 हो गयी है और 57,879 मरीजों का उपचार चल रहा है।

इसे भी पढ़ें: CM विजयन बोले, सोशल मीडिया पर महिलाओं के साथ अभद्रता पर केरल सरकार करेगी कड़ी कार्यवाई

मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने यहां मीडिया से कहा, ‘‘ राज्य में कोविड-19 तेजी से फैल रहा है और पिछले सप्ताह रिकार्ड नये मामले सामने आये। स्थिति गंभीर है क्योंकि हर 20 दिन पर मामले दोगुणा हो रहे हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ हमने स्थिति पर चर्चा करने के लिए अधिकारियों के साथ उच्च स्तरीय बैठक की। ’’ उन्होंने कहा कि जो एक दूसरे से दूरी बनाने के नियम का पालन नहीं कर रहे हैं ,उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘ मास्क लगाना अनिवार्य है और जो सार्वजनिक स्थानों पर मास्क नहीं लगाएंगे, उन्हें दंडित किया जाएगा। शादी में 50 लोगों और अंतिम संस्कार में 20 लोगों की सीमा का कड़ाई से पालन कराया जाएगा।

प्रमुख खबरें

दुनिया का सबसे बड़ा डिजिटल अभ्यास: जनगणना 2027 के फेस-1 का पूर्व परीक्षण हुआ पूरा, अप्रैल 2026 से शुरू होगा काम

Hill Stations Near Delhi: छुट्टियों में दिल्ली वालों के लिए स्वर्ग, 500KM के अंदर इन 10 हिल स्टेशनों पर पाएं सुकून

धर्म से खिलवाड़ जघन्य अपराध: AAP नेताओं पर FIR के बाद भाजपा का तीखा हमला

AI Relationship Advice । भारतीय रिश्तों की पेचीदगियों में AI की लव एडवाइस कितनी कारगर है?