संस्थागत लीग से विभागों को फुटबॉल में निवेश करने के लिए प्रोत्साहन मिलेगा: Vijayan

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 29, 2023

भारत के पूर्व दिग्गज फुटबॉल खिलाड़ी आईएम विजयन का मानना है कि संस्थागत लीग शुरू करने से सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों (पीएसयू), राज्यों के विभिन्न विभागों और पुलिस इकाइयों को देश भर में खेल में निवेश करने के लिए प्रोत्साहन मिलेगा। अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) ने पीएसयू, राज्य विभागों और पुलिस इकाइयों से खेलने वाले फुटबॉलारों के लिए प्रतिस्पर्धा के और मौके बनाने के लिए संस्थागत लीग शुरू करने की घोषणा की है जिसकी देश के सर्वश्रेष्ठ स्ट्राइकरों में से एक रहे विजयन ने सराहना की है।

विजयन ने कहा, ‘‘जब मैं किशोर था तो केरल पुलिस ने मुझे अपनी टीम में शामिल किया था। केरल पुलिस के लिए खेलने के बाद ही मैं मोहन बागान, जेसीटी, ईस्ट बंगाल और अन्य टीमों की ओर से खेला था। मेरी यात्रा की शुरुआत केरल पुलिस के साथ हुई थी जिसने मुझे नौकरी और शीर्ष स्तर पर खेलने का मौका दिया।’’

केरल पुलिस फुटबॉल अकादमी के निदेशक, एआईएफएफ की कार्यकारी समिति के सदस्य और इसकी तकनीकी समिति के अध्यक्ष विजयन का मानना है कि संस्थागत लीग से विभागीय टीमों में निवेश को नई ऊर्जा मिलेगी और खिलाड़ियों को फायदा होगा। उन्होंने कहा, ‘‘एसबीआई, एसबीटी, एफसीआई जैसे कई विभागों की एक बड़ी शिकायत है कि पूरे साल उनके खेलने के लिए कोई प्रतियोगिता नहीं होती।’’ विजयन ने कहा, ‘‘उन्हें सिर्फ ट्रेनिंग के लिए टीम तैयार करने में कोई फायदा नजर नहीं आता। इससे वे अधिक खिलाड़ियों को अपने साथ जोड़ने के लिए प्रेरित होंगे।

प्रमुख खबरें

Saphala Ekadashi 2025: 14 या 15 दिसंबर कब है सफला एकादशी? जानें व्रत की सही तिथि और विष्णु कृपा के उपाय

Stone Work Toe Ring Designs: पैर दिखेंगे बेहद हसीन, स्टोन वर्क वाली ये बिछिया लगाएंगी आपके लुक में चार चांद

भारत को जानो, भारत को मानो! आरएसएस विचारक मनमोहन वैद्य की किताब कराती है भारतबोध: प्रो.संजय द्विवेदी

Best Winter Vacation Trip: दक्षिण भारत के 5 हिल स्टेशन, सर्दियों में बनाइए यादगार छुट्टियां, महिलाओं के लिए खास