गांव वाले मारते थे ताने.. तो पिता ने ही स्टेट लेवल टेनिस प्लेयर बेटी को गोलियों से भूना, वजह बेहद मामूली थी | Gurugram Tennis Player Murder

By रेनू तिवारी | Jul 11, 2025

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से सटे हरियाणा के गुरुग्राम में राज्य स्तरीय टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव की बृहस्पतिवार को उनके पिता ने ही कथित तौर पर गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि घटना गुरुग्राम के सुशांत लोक में स्थित दो मंजिला मकान में हुई। अधिकारियों ने बताया कि 25 वर्षीय राधिका जब खाना बना रही थी तभी उसे पीछे से गोली मारी गई और मौके पर ही उसकी मौत हो गई थी।

अधिकारियों ने बताया कि राधिका के पिता 49 वर्षीय दीपक यादव को गिरफ्तार कर लिया गया है और उनके पास से .32 बोर की लाइसेंसी पिस्तौल बरामद की गई है। उन्होंने बताया कि पिता द्वारा घटना को अंजाम दिये जाने के पीछे की मंशा स्पष्ट नहीं है। पुलिस के मुताबिक पिता ने कथित तौर पर राधिका को पांच से अधिक गोलियां मारी हैं।

इसे भी पढ़ें: प्रधानमंत्री की यात्रा की आलोचना वाली मान की टिप्पणी को विदेश मंत्रालय ने बताया ‘गैरजिम्मेदाराना’

 

पुलिस सूत्रो ने बताया कि व्यक्ति ने कथित तौर पर अपनी बेटी की हत्या इसलिए की क्योंकि वह अपनी बेटी के टेनिस अकादमी चलाने से नाराज़ था और लोग उस पर फब्तियाँ कसते थे कि वह उसकी कमाई पर गुज़ारा कर रहा है। पिता, दीपक यादव ने अपनी बेटी पर पाँच गोलियाँ चलाईं, जिनमें से तीन उसे लगीं। पुलिस ने उस व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बताया कि उन्हें एक फ़ोन आया था कि गोली लगने से घायल एक महिला को अस्पताल में मृत लाया गया है। इसके बाद पुलिस उसके घर गई और पाया कि वह एक टेनिस अकादमी चलाती थी और उसके पिता ने उसे गोली मार दी थी।

पिता व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया और प्रारंभिक जाँच के दौरान उसने अपनी बेटी की हत्या करना कबूल कर लिया। शिकायत आरोपी के भाई ने दर्ज कराई, जो भूतल पर रहता है। पुलिस ने बताया कि दीपक अपनी बेटी द्वारा टेनिस अकादमी चलाने से नाराज़ था और उसे अकादमी बंद करने के लिए मजबूर कर रहा था।

इसे भी पढ़ें: सिद्धरमैया ने कर्नाटक में नेतृत्व परिवर्तन की संभावना को खारिज किया

 

अधिकारियों ने बताया कि घटना के समय राधिका की मां भूतल पर थीं। उन्होंने बताया कि हरियाणा के लिए टेनिस खेलने वाली राधिका पहली मंजिल पर स्थित रसोईघर में थीं। पुलिस की एक टीम घर पहुंची और शव को कब्जे में ले लिया। गुरुग्राम सेक्टर 56 पुलिस थाना के प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार ने बताया, ‘‘हम परिवार के सदस्यों से पूछताछ कर रहे हैं। जांच चल रही है और जल्द ही तस्वीर साफ हो जाएगी।’’ टेनिस खिलाड़ी का परिवार गुरुग्राम के सेक्टर-57 स्थित सुशांत लोक-फेज 2 में रहता है और मूल रूप से वजीराबाद गांव का निवासी है।

प्रमुख खबरें

पंजाब में टला रेल रोको आंदोलन, पर किसानों ने दी चेतावनी- सिर्फ स्थगित हुआ, वापस नहीं

राष्ट्रीय चुनावों के लिए तैयार हो रहा है नेपाल, अंतरिम प्रधानमंत्री ने राष्ट्र के नाम संबोधन में क्या कहा?

Gmail Tips: अपनी मन-मर्जी के समय पर भेजें ईमेल, इस धांसू फीचर का करें इस्तेमाल

नीतीश कुमार की सास का निधन, बेटे निशांत ने नानी मां को दी भावुक श्रद्धांजलि