WB में पत्रकारों के खिलाफ हिंसा: एडिटर्स गिल्ड ने कार्रवाई करने को कहा

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 07, 2019

नयी दिल्ली। एडिटर्स गिल्ड ने मतदान के पांचवें चरण के दौरान पश्चिम बंगाल में पत्रकारों पर हमले की कई घटनाओं की निंदा की है और चुनाव आयोग से इन कृत्यों में लिप्त रहने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने को कहा है। गिल्ड ने एक बयान में कहा कि पत्रकारों पर हमले की घटना निंदनीय है। खासकर, चुनाव के दौरान इस तरह की घटनाएं मीडिया की आजादी को बाधित करने का प्रयास है। एडिटर्स गिल्ड ने कहा कि वह मतदान के पांचवें चरण के दौरान छह मई को पश्चिम बंगाल में पत्रकारों पर हमले की कई घटनाओं की निंदा करता है। 

इसे भी पढ़ें: ममता से शाह ने किया सवाल, पूछा- आप संविधान पर विश्वास करती हैं या नहीं?

बयान में कहा गया कि न्यूज एक्स, एबीपी आनंदा और जी न्यूज सहित विभिन्न मीडिया संगठनों से जुड़े पत्रकारों पर कथित तौर पर तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने हमले किए। बयान में कहा गया कि गिल्ड ने चुनाव आयोग (ईसी) को पत्रकारों के खिलाफ हिंसा की घटना में लिप्त लोगों के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई शुरू करने का अनुरोध किया है। गिल्ड ने पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस सरकार को राज्य में कानून व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा है ताकि राजनीतिक दल पत्रकारों पर हमले नहीं कर पाएं और वे सुरक्षित तरीके से अपना काम कर सकें।

प्रमुख खबरें

अमेठी, रायबरेली से उम्मीदवारों पर फैसले के लिए खरगे को अधिकृत किया गया: Congress

बैंक ब्याज वसूली में उचित तरीका अपनाएं, ग्राहकों को अतिरिक्त शुल्क लौटाएंः RBI

Odisha सरकार ने केंद्र से 1.56 करोड़ मच्छरदानी मुहैया करने का आग्रह किया

तटरक्षक बल ने भारतीय नौका से 173 किलोग्राम मादक पदार्थ जब्त किया, दो लोग हिरासत में