ममता से शाह ने किया सवाल, पूछा- आप संविधान पर विश्वास करती हैं या नहीं?

shah-asked-the-question-from-mamata-or-did-you-believe-in-the-constitution
अंकित सिंह । May 7 2019 3:04PM

अमित शाह ने पश्चिम बंगाल में आयोजित रैली में कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने यह कह कर क्या गलत किया कि बोफोर्स घोटाला राजीव गांधी के कार्यकाल में हुआ था।

भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने पश्चिम बंगाल में एक रैली में कहा कि भगवान राम का नाम अगर भारत में न लिया जाए तो क्या पाकिस्तान में लिया जाएगा? शाह ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि मेरे साथ बोलिये- जय श्री राम , जय जय श्री राम। ममता दीदी अब आपसे जो बन पड़ता है कर लीजिये, जो धारा लगनी है लगा दीजिये। मगर हमे जय श्री राम का नारा लगाने से कोई नहीं रोक सकता। उन्होंने कहा कि ये चुनाव देश के लिए मोदी जी ने जो काम किया उसके लिए लड़ा जा रहा है। लेकिन बंगाल में ये चुनाव लोकतंत्र की बहाली और ममता दीदी की सत्ता से मुक्त करने के लिए लड़ा जा रहा है। ममता दीदी कहती है कि मैं मोदी जी को प्रधानमंत्री नहीं मानती। ममता दीदी आप देश के संविधान पर विश्वास करती हैं या नहीं?

शाह ने कहा कि कांग्रेस के नेता मोदी जी को अपशब्द कहते हैं, गाली देते हैं। पुराने प्रधानमंत्री का अपमान होता है तो कांग्रेसी बिलखने लगते हैं। अभी के प्रधानमंत्री का अपमान होता है तो आप कुछ नहीं कहते हो। अमित शाह ने दावा किया कि पश्चिम बंगाल में चुनाव राज्य में लोकतंत्र बहाल करने के लिए हैं जहां भाजपा 23 से अधिक सीटें जीतेगी। 

इसे भी पढ़ें: नये भारत के निर्माण के लिए चाहिए अर्जुन की आंख

अमित शाह ने पश्चिम बंगाल में आयोजित रैली में कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने यह कह कर क्या गलत किया कि बोफोर्स घोटाला राजीव गांधी के कार्यकाल में हुआ था। शाह ने पूछा कि राहुल गांधी देश की जनता को बताएं कि क्या उनके पिता जी के समय बोफोर्स घोटाला नहीं हुआ था क्या? भोपाल गैस काण्ड नहीं हुआ था क्या? शान्ति सेना का ब्लंडर हुआ था या नहीं? कश्मीरी पंडितों का नरसंहार हुआ था या नहीं?

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़