केरल में हड़ताल के दौरान पथराव और हिंसा की घटनाएं

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 16, 2017

तिरुवनंतपुरम। केरल में कांग्रेस के नेतृत्व वाले यूडीएफ विपक्ष की हड़ताल के दौरान विभिन्न स्थानों पर केएसआरटीसी बसों पर पथराव और दुकानों को जबरन बंद कराने की घटनाएं सामने आई हैं। विपक्ष ने केन्द्र और राज्य सरकार की कथित जनविरोधी नीतियों और पेट्रोल एवं डीजल की बढ़ती कीमतों के विरोध में हड़ताल की घोषणा की थी। हड़ताल के शुरूआती घंटों में निजी बसें सड़कों से नदारद रहीं जबकि कई स्थानों पर ऑटोरिक्शा और केएसआरटीसी बसों की सेवाएं संचालित हुई।

राज्य की राजधानी में सड़कों पर वाहनों की आवाजाही देखी गयी। हालांकि आर्यनाद और परसाला से केएसआरटीसी बसों पर पथराव किये जाने की खबरें है। कोच्चि के पलारीवट्टोम में अलापुझा से गुरूवयुर जा रही केएसआरटीसी की एक बस पर पथराव किया गया। थ्रिसूर में वाहनों पर पथराव कर रहे कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में लिया। सभी विश्वविद्यालयों ने विरोध प्रदर्शन के मद्देनजर होने वाली परीक्षाओं को स्थगित कर दिया जबकि लोक सेवा आयोग की परीक्षाएं आयोजित हो रही हैं।

पुलिस ने किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किये है और सभी जिला पुलिस प्रमुखों को हिंसा भड़काने और सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने का प्रयास करने वाले लोगों के खिलाफ कड़े कदम उठाने के निर्देश दिये हैं। पुलिस ने स्पष्ट किया है कि दुकानों को जबरदस्ती बंद कराने और लोगों को काम पर जाने से रोकने वालों खिलाफ कार्रवाई की जायेगी। तिरुवनंतपुरम में यूडीएफ कार्यकर्ताओं ने केन्द्र और राज्य सरकार के खिलाफ नारे लगाते हुए पलायम मार्ती कॉलम से सचिवालय तक मार्च निकाला।

प्रमुख खबरें

Avatar Fire and Ash Collection | जेम्स कैमरन की अवतार 3 ने दुनिया भर में 750 मिलियन डॉलर का आंकड़ा पार किया, भारत में भी दमदार प्रदर्शन

UP Police Bharti 2026: यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा का बदला नियम, निगेटिव मार्किंग समाप्त, जानिए क्या है नया अपडेट

Arbaaz Khan से तलाक पर मिली थी खूब आलोचना, पर खुद के फैसले पर कायम! Malaika Arora ने बताई जिंदगी की कड़वी सच्चाई

Chitrangda Singh ने Dhurandhar के हिंसक दृश्यों को ठहराया सही! कहा - कभी-कभी हम हो जाते हैं ज़्यादा जजमेंटल