बंग-भंग: BJP मना रही काला दिवस, गवर्नर त्रिपाठी PM मोदी से आज करेंगे मुलाकात

By अभिनय आकाश | Jun 10, 2019

पश्चिम बंगाल। कई समुद्र नहीं, कोई हवा नहीं कोई भंवर नहीं लेकिन पश्चिम बंगाल की राजनीति में तूफान आया हुआ है। लोकसभा चुनाव के दौर से ही जमीन बचाने और बनाने की लड़ाई बने बंगाल की सियासत अब राजनीतिक वर्चस्व की आग में झुलस रही है। बंगाल में हिंसा थमने का नाम नहीं ले रही है। तृणमूल कांग्रेस और भाजपा के कार्यकर्ताओं के बीच के टकराव से पूरे सूबे में तनाव का माहौल है। जिसको लेकर गृह मंत्रालय की विशेष बैठक चल रही है। इस बैठक में जम्मू-कश्मीर समेत अन्य राज्यों की सुरक्षा पर चर्चा हो रही है।

इसे भी पढ़ें: बंगाल में खूनी जंग जारी, 3 BJP और 1 TMC कार्यकर्ता की मौत

खबरों के अनुसार बंगाल में लगातार हो रही हिंसा पर भी इस बैठक में चर्चा हो रही है। आज गवर्नर केशरीनाथ त्रिपाठी दिल्ली में प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात करेंगे। समझा जा रहा है कि वह सूबे में हिंसा पर पीएम को रिपोर्ट सौपेंगे। राज्य में टीएमसी-भाजपा के हिंसक टकराव से राज्य में पैदा हुई चिंताजनक स्थिति पर गंभीरता दिखाते हुए गृह मंत्रालय ने लोकसभा चुनाव के बाद भी हिंसा की आशंका जताते हुए एडवाइज़री जारी की थी। हालांकि, बंगाल सरकार इसे नकार रही है और कह रही है कि राज्य के हालात काबू में हैं। 

इसे भी पढ़ें: BJP MLA ने ममता को बताया लंकिनी, कहा- 2024 तक हिन्दू राष्ट्र घोषित होगा भारत

गौरतलब है कि बशीरहाट में बीते दिनों अंतिम दर्शन के लिए पार्टी कार्यालय ले जाए जा रहे शवों को पुलिस ने रोक लिया। पुलिस पर मनमानी करने का आरोप लगाकर भाजपा काला दिवस मना रही है। बंगाल भाजपा के अध्यक्ष दिलीप घोष ने राज्य के हालात की तुलना कश्मीर से की है। बता दें कि उत्तर 24 परगना में दोनों दलों के कार्यकर्ताओं के बीच भगवा झंडे को हटाने के लिए झड़प हुई। जिसमें अबतक 8 लोगों की मौत हो चुकी है। मरने वालों में 5 भाजपा व 3 टीएमसी कार्यकर्ता  बताए जा रहे हैं। 

प्रमुख खबरें

दिल्ली के कनॉट प्लेस में लावारिस बैग मिला, मचा हड़कंप, जांच में कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला

स्वाद से भरपूर यह पनीर रैप आपका वजन कम करने और बढ़ाने दोनों में मदद कर सकता है, नोट करें रेसिपी

Lok Sabha Election: शहजादा का जवाब शहंशाह से, प्रियंका का मोदी पर वार, बोलीं- वह महलों में रहते है, सत्ता से घिरे हुए हैं

Met Gala 2024: फैशन की सबसे बड़ी रात मेट गाला में अब तक के 5 सबसे अनोखे लुक, तस्वीरें देखने के लिए Click Link