Viral Video । देहरादून में दीवार पर कुंडली मारे बैठा था विशालकाय King Cobra, वन विभाग ने कड़ी मशक्कत के बाद किया सुरक्षित रेस्क्यू

By एकता | Aug 31, 2025

देहरादून के भाऊवाला गांव में एक घर की दीवार पर एक विशालकाय किंग कोबरा के कुंडली मारे बैठे होने से लोगों में दहशत फैल गई। इस भयावह घटना का वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर वायरल हो गया, जिसके बाद स्थानीय लोगों ने वन विभाग को इसकी सूचना दी।


उत्तराखंड के झाझरा रेंज में हुई इस घटना को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए। इस नाटकीय दृश्य का वीडियो तेजी से वायरल हुआ, जिस पर लोगों ने हैरानी भरी प्रतिक्रियाएं दीं।


बचाव दल पर किया हमला, फिर भी नहीं माने हार

वीडियो क्लिप में, कई लोग एक पेड़ से सटकर दीवार पर बैठे कोबरा को नीचे उतारने की कोशिश करते दिखे। साँप ने बचाव दल पर कई बार हमला किया और फन उठाकर लोगों को डराया।



इसे भी पढ़ें: राहुल गांधी का बिहार में महत्व नहीं, तेजस्वी के CM कैंडिडेट बनने पर BJP का कटाक्ष


इस बारे में, रेंज अधिकारी सोनल पनेरू ने इंडिया टुडे को बताया, 'जैसे ही हमने ऑपरेशन शुरू किया, कोबरा रक्षात्मक हो गया और कई बार हमला किया। उसने हमारे एक कर्मचारी पर भी झपट्टा मारा, लेकिन सौभाग्य से कोई नुकसान नहीं हुआ।' उन्होंने आगे कहा कि वन विभाग की टीम को सूचना मिलते ही तुरंत कार्रवाई की गई।


लंबी कोशिशों के बाद, बचाव दल सीमित उपकरणों और चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों के बावजूद, इस खतरनाक सरीसृप को एक बोरी में बंद करने में कामयाब रहे। बाद में, साँप को जंगल में सुरक्षित छोड़ दिया गया। इस बचाव अभियान में किसी के घायल होने की खबर नहीं है, लेकिन इस घटना ने कई ग्रामीणों को चौंका दिया।

प्रमुख खबरें

सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को पात्र लाभार्थियों तक जल्द पहुंचाए: मंत्री लखेंद्र कुमार

चुनाव आयोग ने गुजरात में जारी की SIR की ड्राफ्ट लिस्ट, 74 लाख वोटर्स के नाम हटे

नोएडा पुलिस पर 14 घंटे की अवैध हिरासत और कस्टोडियल यौन उत्पीड़न का आरोप, SC ने केंद्र से जवाब मांगा

दिल्ली में आबादी देह सर्वे शुरू करेगी सरकार, बदलेगा ग्रामीण भूमि प्रबंधन का स्वरूप