राहुल गांधी का बिहार में महत्व नहीं, तेजस्वी के CM कैंडिडेट बनने पर BJP का कटाक्ष

BJP
ANI
एकता । Aug 31 2025 3:26PM

बिहार में तेजस्वी यादव ने खुद को महागठबंधन का 'असली सीएम' उम्मीदवार घोषित कर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को 'डुप्लीकेट सीएम' कहा, जिससे राजनीतिक माहौल गरमा गया है। भाजपा ने इस घोषणा पर राहुल गांधी के महत्व पर सवाल उठाते हुए तेजस्वी की कार्यशैली पर निशाना साधा, जो आगामी बिहार चुनाव में सीएम पद की दावेदारी को लेकर तीव्र प्रतिस्पर्धा का संकेत है। यह बयान राज्य की राजनीति में एक नई बहस छेड़ता है।

राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव ने शनिवार को बिहार के आरा में आयोजित 'मतदाता अधिकार यात्रा' की रैली के दौरान खुद को महागठबंधन का मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित कर दिया। उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर अपनी नीतियों की नकल करने का आरोप लगाते हुए उन्हें 'नकलची मुख्यमंत्री' करार दिया।

इस घोषणा ने राजनीतिक गलियारों में हलचल मचा दी है। तेजस्वी के इस बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा, 'कांग्रेस पार्टी और राहुल गांधी का वहां (बिहार में) कोई महत्व नहीं है... वहीं, तेजस्वी यादव बिना किसी सलाह-मशविरा के घोषणाएं कर देते हैं। इससे पता चलता है कि उनका क्या महत्व है।'

इसे भी पढ़ें: Jammu-Kashmir में प्राकृतिक आपदा का कहर, मुख्यमंत्री Omar Abdullah ने किया प्रभावित क्षेत्रों का दौरा

असली सीएम चाहिए, डुप्लीकेट नहीं

तेजस्वी यादव ने अपनी चुनावी रणनीति का खुलासा करते हुए कहा कि भाजपा 'डरी हुई है' और उनके 'विजन को लागू करना चाहती है'। उन्होंने भीड़ को संबोधित करते हुए कहा कि अभी बहुत कुछ बाकी है, जिसका खुलासा वे चुनाव की अधिसूचना जारी होने के बाद करेंगे। तेजस्वी ने यह भी कहा, 'बिहार में हर कोई कह रहा है कि हमें असली सीएम चाहिए, डुप्लीकेट सीएम नहीं।'

उन्होंने कहा, 'हमने माता जानकी का आशीर्वाद लिया और हम सभी चाहते हैं कि बिहार का विकास हो।' अपनी बात को और प्रभावी बनाने के लिए उन्होंने एक नारा भी दिया, 'धान की रोटी तवा में, विरोधी उड़ गये हवा में'।

इसे भी पढ़ें: लखनऊ में पटाखा फैक्टरी में विस्फोट के कारण दो लोगों की मौत, CM योगी ने लिया संज्ञान, परिजनों को सहायता का ऐलान

बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री ने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सिर्फ उनकी नीतियों की नकल कर रहे हैं और घोषणाएं कर रहे हैं। तेजस्वी ने राहुल गांधी की मौजूदगी में भीड़ की जोरदार जय-जयकार के बीच कहा, 'तेजस्वी आगे बढ़ रहे हैं। सरकार उनके पीछे चल रही है।' इसके बाद उन्होंने जनता से पूछा कि उन्हें 'असली मुख्यमंत्री' चाहिए या 'डुप्लीकेट मुख्यमंत्री'। फिर उन्होंने खुद को गठबंधन का 'असली मुख्यमंत्री' उम्मीदवार घोषित कर दिया।

All the updates here:

अन्य न्यूज़