Virat Kohli ने रचा इतिहास, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में बने दूसरे सबसे बड़े रन-स्कोरर

By Ankit Jaiswal | Jan 12, 2026

भारत के दिग्गज बल्लेबाज़ विराट कोहली ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले एकदिवसीय मैच में 93 रनों की मैच जिताऊ पारी खेलते हुए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में एक बड़ा कीर्तिमान अपने नाम कर लिया है। इस पारी के साथ कोहली सभी फॉर्मेट मिलाकर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं।


मौजूद जानकारी के अनुसार कोहली ने इस दौरान श्रीलंका के पूर्व कप्तान कुमार संगकारा को पीछे छोड़ दिया है, जिनके नाम 28,016 अंतरराष्ट्रीय रन दर्ज हैं। अब इस सूची में कोहली से आगे केवल महान भारतीय बल्लेबाज़ सचिन तेंदुलकर हैं, जिनके नाम 34,357 रन दर्ज हैं। कोहली ने 2008 में श्रीलंका के खिलाफ वनडे डेब्यू करने के बाद अब तक टेस्ट, वनडे और टी20 क्रिकेट में कुल 28,068 रन बनाए हैं।


गौरतलब है कि वडोदरा में खेले गए इस मुकाबले में भारत को जीत के लिए 301 रनों का लक्ष्य मिला था। कोहली की 91 गेंदों में खेली गई 93 रनों की पारी की बदौलत टीम इंडिया ने चार विकेट और छह गेंद शेष रहते यह लक्ष्य हासिल कर लिया और तीन मैचों की सीरीज़ में 1-0 की बढ़त बना ली है। इस शानदार प्रदर्शन के लिए कोहली को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया है।


मैच के बाद कोहली ने अपनी यात्रा को याद करते हुए कहा कि जब वह अपने करियर पर नजर डालते हैं तो यह किसी सपने के सच होने जैसा लगता है। उन्होंने कहा कि उन्हें हमेशा अपनी क्षमता पर भरोसा रहा है, लेकिन यहां तक पहुंचने के लिए कड़ी मेहनत जरूरी थी। उन्होंने ईश्वर का आभार जताते हुए कहा कि वह अपने सफर को गर्व और कृतज्ञता के साथ देखते हैं।


अपने खेल में बदलाव को लेकर कोहली ने बताया कि अब वह पारी की शुरुआत में ही पहले 20 गेंदों का बेहतर इस्तेमाल करने पर ध्यान देते हैं और मौका मिलने पर गेंदबाजों पर दबाव बनाते हैं। रोहित शर्मा के जल्दी आउट होने के बावजूद कोहली ने रक्षात्मक खेल अपनाने के बजाय आक्रामक रुख दिखाया और न्यूजीलैंड के गेंदबाजी आक्रमण को बैकफुट पर धकेल दिया है।


गौरतलब है कि ‘किंग कोहली’ के नाम से मशहूर 37 वर्षीय यह बल्लेबाज़ अब केवल वनडे प्रारूप में ही भारत का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। विराट कोहली और रोहित शर्मा दोनों ही टी20 और टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं। क्रिकेट जगत में अब इन दोनों दिग्गजों के भविष्य को लेकर चर्चा तेज है और माना जा रहा है कि उनका अगला बड़ा लक्ष्य 2027 का वनडे विश्व कप हो सकता है।

प्रमुख खबरें

Super Cup जीत के बाद जोआन लापोर्ता ने बार्सिलोना के भविष्य, कोच और चुनावों पर क्या कहा

Spanish Super Cup final के बाद एम्बाप्पे का इशारा चर्चा में, बार्सिलोना अध्यक्ष की प्रतिक्रिया

Gujarat में मारुति सुजुकी का मेगा प्लान, ₹4,960 करोड़ से बनेंगी 10 लाख और गाड़ियां

दिसंबर में बढ़ी महंगाई दर, फिर भी रिज़र्व बैंक के लक्ष्य से नीचे, नीति दर कट पर नजर