स्मिथ पर बैन लगने के बाद कोहली वर्तमान में सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज: पोंटिंग

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 12, 2018

मेलबर्न। आस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग का मानना है कि भारतीय कप्तान विराट कोहली इसलिए अभी विश्व के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज हैं क्योंकि स्टीव स्मिथ केपटाउन टेस्ट में गेंद से छेड़छाड़ की अपनी भूमिका के कारण एक साल का प्रतिबंध झेल रहे हैं। पोंटिंग से पूछा गया कि विश्व में अभी नंबर एक बल्लेबाज कौन है, उन्होंने कहा, ‘अभी कोहली है क्योंकि स्टीव स्मिथ नहीं खेल रहा है।’

उन्होंने चैनल सेवन के एक कार्यक्रम के दौरान कहा, ‘लेकिन अगर स्टीव स्मिथ खेल रहा होता तो दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी का मेरा वोट उसे जाता।’ पोंटिंग का मानना है कि स्मिथ का आस्ट्रेलिया की कई जीत विशेषकर एशेज में शानदार प्रदर्शन से वह कोहली से बेहतर बल्लेबाज बन जाता है। उन्होंने कहा, ‘यही वजह है कि मेरे मन में स्टीव स्मिथ के प्रति बहुत सम्मान है।’

प्रमुख खबरें

Allahabad उच्च न्यायालय ने पूर्व सांसद धनंजय सिंह को दी जमानत

Odisha में भीषण गर्मी का प्रकोप, Bhubaneswar में तापमान 44.6 डिग्री सेल्सियस पहुंचा

Congress ने आचार संहिता के उल्लंघन पर Anurag Thakur के खिलाफ निर्वाचन आयोग से की शिकायत

हम जीवित हैं क्योंकि Modi ने हमारे लिए कोविड-19 के टीके की उपलब्धता सुनिश्चित की : Fadnavis