अवनीत कौर की तस्वीर को पहले किया लाइक, ट्रोल होने के बाद विराट कोहली ने दी सफाई, जानें क्या कहा?

By Kusum | May 02, 2025

आरसीबी के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के आधिकारिक इंस्टा अकाउंट से एक्ट्रेस अवनीत कौर की तस्वीर लाइक होने के बाद से सोशल मीडिया पर इसकी चर्चा हो रही थी। अब विराट कोहली ने उस तस्वीर के लाइक होने पर सफाई पेश की है। उन्होंने शुक्रवार को एक स्टोरी पोस्ट करके कहा कि इंस्टाग्राम की एल्गोरिदम की वजह से फोटो लाइक हुई थी। इसके बीच कोई और कारण नहीं है। 


विराट कोहली ने अपने इंस्टाग्राम पर स्टोरी पोस्ट करके लिखा कि, मैं ये स्पष्ट करना चाहता हूं कि अपनी फीड साफ करते समय, ऐसा लगता है कि एल्गोरिथ्म ने गलती से कोई इंटरैक्शन रजिस्टर कर लिया है। इसके पीछे कोई इरादा नहीं था। मैं अनुरोध करता हूं कि कोई फालतू की धारणा न बनाई जाए। आपकी समझ के लिए धन्यवाद। 


विराट ने लाइक की थी अवनीत की तस्वीर

बता दें कि, एक्ट्रेस अवनीत कौर की एक तस्वीर पर सोशल मीडिया यूजर्स ने विराट कोहली का लाइक देखा था। इसके बाद से लोग उन्हें ट्रोल कर रहे थे, उन्हें लेकर तरह-तरह की बातें कर रहे थे जिसके बाद विराट कोहली ने आज सफाई दी है। 


दरअसल, विराट कोहली का लाइक तस्वीर पर अनुष्का शर्मा के जन्मदिन के दिन आया था जिस कारण से इसकी खूब चर्चा हो रही थी। विराट ने अवनीत की जो तस्वीर लाइक की थी उसमें अवनीत ग्रीन रंग का रिवीलिंग टॉप स्कर्ट पहने नजर आ रही थीं। अवनीत की इस तस्वीर को बहुत से लोगों ने लाइक किया है। 

प्रमुख खबरें

Sydney Bondi Beach पर आतंकी हमला: हनुक्का कार्यक्रम में फायरिंग, 11 की मौत

दिल्ली की हवा फिर जहरीली: AQI 459 के साथ ‘सीवियर’ श्रेणी में पहुंचा प्रदूषण

नशा, न्यायिक सुधार और रोस्टर व्यवस्था पर मुख्य न्यायाधीश जस्टिस सूर्यकांत की बेबाक राय — जानिए क्या कहा?

Stanford की रिपोर्ट: AI में भारत की धाक, दुनिया में तीसरे पायदान पर, विकसित देशों को पछाड़ा