Virat Kohli ने ICC Ranking में मारी छलांग, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अर्धशतक का हुआ फायदा

By रितिका कमठान | Mar 29, 2023

भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली आईसीसी वनडे रैंकिंग में ऊपर उठे है। उन्हें ताजा वनडे बल्लेबाजी रैंकिंग में बढ़त हासिल हुई है। विराट कोहली फिर से अपने पुराने फॉर्म में लौटते हुए दिख रहे है। विराट कोहली का क्रिज पर प्रदर्शन और धुआंधार बल्लेबाजी इसका सबूत है। वहीं अब विराट वनडे रैंकिंग में फिर से शीर्ष स्थान पाने की ओर बढ़ते दिख रहे है।

विराट कोहली कुछ समय पूर्व तक अपने फॉर्म से काफी जूझते नजर आए थे। इसके बाद अब उन्होंने रैंकिंग में सुधार किया है। विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चेन्नई में खेले गए मुकाबले में अर्धशतक जड़ते हुए 54 रनों की पारी खेली थी। इस मैच में अर्धशतक जड़ने के बाद विराट कोहली वनडे रैंकिंग में सुधार करते हुए सातवें नंबर पर आ गए है।

बता दें कि कुछ समय पहले ही विराट कोहली वनडे रैंकिंग में शीर्ष 10 खिलाड़ियों की सूची से बाहर हुए थे। मगर अब उनकी इस सूची में दोबारा वापसी हो गई है। विराट कोहली 719 अंकों के साथ वनडे रैंकिंग में सातवें नंबर पर है। विराट कप्तान रोहित शर्मा से भी एक पायदान आगे है। रोहित शर्मा 707 अंकों के साथ आठवें पायदान पर है, जिन्होंने बीते मुकाबले में अच्छी पारी खेली थी मगर वो अर्धशतक बनाने से चूक गए थे। विराट कोहली ने स्टीव स्मिथ को भी पीछे छोड़ दिया है। स्टीव स्मिथ नौवें स्थान पर चले गए है। बता दें कि शीर्ष पर पाकिस्तान के बल्लेबाज और कप्तान बाबर आजम 887 अंकों के साथ है।

गेंदबाजी में शीर्ष पर जोश हेजलवुड
वनडे रैंकिंग में शीर्ष स्थान पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी जोश हेजलवुड 705 अंकों के साथ बने हुए है। दूसरे स्थान पर न्यूजीलैंड के ट्रेंट बोल्ट 701 अंक और तीसरे स्थान पर मोहम्मद सिराज 691 अंकों के साथ बने हुए है। शीर्ष 10 में कोई और भारतीय खिलाड़ी शामिल नहीं है।

प्रमुख खबरें

भांडुप में रूह कंपा देने वाला हादसा: CCTV में कैद खौफनाक मंजर, 4 की मौत, CM फडणवीस ने किया मुआवजे का ऐलान

Netanyahu से मुलाकात के दौरान Donald Trump ने दोहराया भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्ष समाप्त कराने का दावा

Donald Trump ने Netanyahu का स्वागत किया, Iran को फिर से परमाणु कार्यक्रम शुरू करने के खिलाफ चेतावनी दी

Saudi Arab ने यमन पर की बमबारी; यूएई से अलगाववादियों के लिए आए हथियारों को निशाना बनाया