'विराट को किस्मत की है जरूरत', कोहली के फ्लॉप शो पर बोले पूर्व PAK कप्तान, जब भी लगता है अच्छा खेल रहे हैं...

By अनुराग गुप्ता | Jul 04, 2022

नयी दिल्ली। भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली अपने सबसे बुरे दौर से गुजर रहे हैं। उनके बल्ले से रन नहीं निकल पा रहे हैं और विराट कोहली जब भी मैदान में उतरते हैं तो उनके जोश और जुनून को देखकर क्रिकेटप्रेमियों को लगता है कि आज तो विराट कोहली का बल्ला कहर बरपायेगा लेकिन अंतत: उनका फ्लॉप शो देखने को मिलता है। एजबेस्टन में विराट कोहली ने शानदार बाउंड्री के साथ अच्छी शुरुआत की थी। लेकिन पहली पारी में महज 11 और दूसरी पारी में 20 रन बनाए।

इसे भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर सहित कई पूर्व क्रिकेटरों ने की ऋषभ पंत की तारीफ, कहा-दबाव में शतक 

ऐसे में पाकिस्तान के पूर्व कप्तान सलमान बट ने कहा कि विराट कोहली की किस्मत ने उनका साथ नहीं दिया। साल 2003 से 2010 के बीच पाकिस्तान की टीम के साथ खेलने वाले सलमान बट ने कहा कि जब भी विराट कोहली अच्छा खेलते हुए दिखाई देते हैं, तभी उन्हें एक अजेय गेंद मिलती है। वह आत्मविश्वास से भरे हुए दिखाई दे रहे थे और अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे।

सलमान बट ने अपने यूट्यूब चैनल के माध्यम से विराट कोहली के प्रदर्शन पर बात की। उन्होंने कहा कि बड़े रन बनाने के लिए आपको कुछ किस्मत की जरूरत होती है। विराट कोहली जैसी अजेय गेंद किसी और को नहीं मिली। ऐसा कुछ भी नहीं है जो विराट कोहली या कोई अन्य बल्लेबाज उस गेंद के बारे में कर सके।

इसी बीच सलमान बट ने भारतीय गेंदबाजों की जमकर प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि कैसे इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने न्यूजीलैंड की तुलना में अपेक्षाकृत बेहतर आक्रमण का सामना किया। इस सीरीज को इंग्लैंड ने 3-0 से अपने नाम किया था। 

इसे भी पढ़ें: कब खत्म होगा विराट कोहली का बुरा दौर ? 23 साल के मैथ्यू पोट्स ने किया बोल्ड 

उन्होंने कहा कि भारतीय गेंदबाजों ने न्यूजीलैंड के गेंदबाजों की तुलना में बेहतर प्रदर्शन किया। भारत में विविधता है। उनके पास तेज गेंदबाज हैं। इसी बीच उन्होंने कहा कि भारतीय गेंदबाज आक्रामक लाइन एवं लेंथ से गेंदबाजी करते हैं। शार्दुल ठाकुर मध्यम गति के तेज गेंदबाज हैं, जो गेंद को स्विंग करा सकते हैं।

चर्चा में बने हुए हैं कोहली

विराट कोहली ने साल 2019 में कोलकाता में बांग्लादेश के खिलाफ अपना आखिरी शतक जड़ा था। इसके बाद से विराट कोहली फॉर्म को लेकर जूझते हुए दिखाई दिए। उन्होंने आखिरी बार 136 रनों की शानदार पारी खेली थी और उस पारी के बाद से क्रिकेटप्रेमी उनके अगले शतक की उम्मीद लगाए बैठे हैं लेकिन पता नहीं उनका यह बुरा दौर कब समाप्त होगा ? ऐसे में विराट कोहली अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चर्चा का विषय बने हुए हैं।

प्रमुख खबरें

Manoj Tiwari ने मुझ पर हमला कराया क्योंकि लोग अब उन्हें स्वीकार नहीं कर रहे हैं: Kanhaiya

Shakti Yojana से Metro को नुकसान होने संबंधी प्रधानमंत्री की टिप्पणी से हैरान हूं: Shivkumar

दुनिया में India जैसे जीवंत लोकतंत्र बहुत कम हैं: White House के सुरक्षा संचार सलाहकार

Mutual Fund को भारत में निवेश करने वाले विदेशी कोषों में निवेश की सुविधा देने का SEBI का प्रस्ताव