कब खत्म होगा विराट कोहली का बुरा दौर ? 23 साल के मैथ्यू पोट्स ने किया बोल्ड

Virat Kohli
प्रतिरूप फोटो
ANI Image

बुरे दौर से जूझ रहे विराट कोहली का बल्ला एक बार फिर नहीं चल सका। वो काफी लंबे समय से खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। हालांकि क्रिकेटप्रेमियों को उम्मीद थी कि इंग्लैंड के खिलाफ उनका बल्ला जरूर चलेगा। लेकिन विराट कोहली को तो 23 साल के मैथ्यू पोट्स ने अपना शिकार बनाया और उन्हें क्लीन बोल्ड कर दिया।

बर्मिंघम। टीम इंडिया को इंग्लैंड के खिलाफ पांचवे और आखिरी टेस्ट मुकाबले का इंतजार काफी समय से रहा है। ऐसे में बेन स्टोक्स की अगुआई में इंग्लैंड ने टीम इंडिया के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया और गेंदबाजों ने उनके फैसले को सही साबित किया। जेम्स एंडरसन और मैथ्यू पोट्स की गेंदबाजी के सामने शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, श्रेयस अय्यर, विराट कोहली और हनुमा बिहारी फीके साबित हुए। 

इसे भी पढ़ें: जसप्रीत बुमराह की कप्तानी में इंग्लैंड से लोहा लेगी टीम इंडिया, रोहित शर्मा हुए बाहर 

नहीं चला कोहली का जादू

बुरे दौर से जूझ रहे विराट कोहली का बल्ला एक बार फिर नहीं चल सका। वो काफी लंबे समय से खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। हालांकि क्रिकेटप्रेमियों को उम्मीद थी कि इंग्लैंड के खिलाफ उनका बल्ला जरूर चलेगा। लेकिन विराट कोहली को तो 23 साल के मैथ्यू पोट्स ने अपना शिकार बनाया और उन्हें बोल्ड कर दिया। ऐसे में एक बार फिर से क्रिकेटप्रेमियों की उम्मीदों को धक्का लगा है। खैर यह देखना दिलचस्प होगा कि दूसरी इनिंग में विराट कोहली क्या कमाल दिखाते हैं।

विराट कोहली ने 19 गेंद में 57 के स्ट्राइक रेट से महज 11 रन बनाए और मैथ्यू पोट्स का शिकार हो गए। आपको बता दें कि मैथ्यू पोट्स ने न्यूजीलैंड के खिलाफ हाल ही में खेली गई टेस्ट सीरीज में डेब्यू किया था। वहां पर उनके प्रदर्शन को देखते हुए टीम इंडिया के खिलाफ मैथ्यू पोट्स को मौका दिया गया। 

इसे भी पढ़ें: इंडिया की क्रिकेट टीम को लगा जोर का झटका, हारे हुए मैच को जितवा देने वाला क्रिकेटर कई महीनों के लिए हुआ बाहर 

बारिश बनी बाधा

लगातार हो रही बारिश के कारण टेस्ट मैच के पहले दिन दूसरे सत्र का खेल शुरू होने में काफी समय लग गया। लेकिन जब मुकाबला शुरू हुआ तो टीम इंडिया पर इंग्लैंड हावी दिखाई दी। लंच के पहले टीम इंडिया ने 53 रन पर दो ही विकेट गवाए थे। लेकिन स्टोरी लिखे जाने तक देखते ही देखते टीम इंडिया को 5 विकेट का नुकसान हो चुका है। हालांकि ऋषभ पंत और रवींद्र जडेजा क्रीज पर डटे हुए हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़