न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 टीम की कप्तानी रोहित को, कोहली को आराम, हार्दिक पंड्या बाहर

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 10, 2021

नयी दिल्ली|  रोहित शर्मा को मंगलवार को औपचारिक रूप से विराट कोहली की जगह न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली तीन मैचों की श्रृंखला के लिए भारतीय टी20 टीम का नया कप्तान चुना गया।

भारतीय टी20 टीम की कप्तानी छोड़ने वाले कोहली के अलावा जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी जैसे सीनियर खिलाड़ियों को 17 नवंबर से जयपुर में शुरू होने वाली श्रृंखला के लिए आराम दिया गया है।

इसे भी पढ़ें: शास्त्री-कोहली युग में भारतीय क्रिकेट की प्रमुख उपलब्धियां

भारत की 16 सदस्यीय टीम में इंडियन प्रीमियर लीग 2021 में सर्वाधिक रन बनाने वाले रुतुराज गायकवाड़ और सबसे अधिक विकेट चटकाने वाले हर्षल पटेल को भी शामिल किया गया है।

चोटों से परेशान रहने वाले हार्दिक पंड्या के संभावित विकल्प के रूप में देखे जा रहे आलराउंडर वेंकटेश अय्यर को भी टीम में जगह मिली है। टी20 विश्व कप में प्रभाव छोड़ने में नाकाम रहने के बाद हार्दिक को टीम से बाहर कर दिया गया है।

रुतुराज श्रीलंका श्रृंखला के दौरान भारत की ओर से पदार्पण कर चुके हैं। सीनियर लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल और तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज की टीम में वापसी हुई है। टी20 विश्व कप के रिजर्व खिलाड़ियों में शामिल रहे श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल और दीपक चाहर को भी टीम में शामिल किया गया है।

रोहित की नियुक्ति महज औपचारिकता थी जबकि खेल के सबसे छोटे प्रारूप में लोकेश राहुल उप कप्तान होंगे। भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने स्पष्ट किया, ‘‘मुझे नहीं पता कि कौन यह गलत सूचना फैला रहा है लेकिन जब रोहित शर्मा उपलब्ध होगा तो इस समय सफेद गेंद की कप्तानी के लिए और कोई विकल्प नहीं है। हां, लोकेश राहुल मौजूद है लेकिन फिलहाल उसके नाम पर उप कप्तान के रूप में विचार होगा।’’

उन्होंने कहा, ‘‘बेशक जब रोहित ब्रेक लेगा तो वह अगुआई करेगा।’’ बीसीसीआई ने एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय टीम के कप्तान के बारे में कुछ नहीं कहा लेकिन समझा जाता है कि बोर्ड 2023 में होने वाले 50 ओवर के विश्व कप से पहले सीमित ओवरों की टीम का एक ही कप्तान चाहता है और सही समय आने पर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला को लेकर फैसला किया जाएगा।

अधिकारी ने कहा, ‘‘मुझे यकीन नहीं है कि बोर्ड विराट को एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय कप्तान के रूप में बरकार नहीं रखेगा। चर्चा हुई है कि इसकी संभावना काफी कम है। वह निश्चित तौर पर टेस्ट कप्तान बना रहेगा।’’ कोहली, बुमराह, शमी के अलावा आलराउंडर रविंद्र जडेजा को भी इस श्रृंखला से आराम दिया गया है।

अपनी फिटनेस की स्थिति की ईमानदारी से जानकारी नहीं देने वाले हार्दिक को टीम से बाहर कर दिया गया है। समझा जाता है कि चयन समिति उनकी फिटनेस से बेहद निराश थी और टीम में वह एकमात्र खिलाड़ी हैं जिसे असल में बाहर किया गया है और बाकी खिलाड़ियों की तरह आराम नहीं दिया गया।

अधिकारी ने कहा, ‘‘हार्दिक पंड्या पीठ की चोट से अब तक नहीं उबरा है। हालांकि अगर पूर्व टी20 कप्तान (इस मामले में कोहली) उसे छठे नंबर पर विशेषज्ञ बल्लेबाज के रूप में रखने के लिए जोर देगा तो चेतन (मुख्य राष्ट्रीय चयनकर्ता चेतन शर्मा) और उनकी टीम को झुकना पड़ेगा।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ऐसा ही तब हुआ जब उसने पांच स्पिनर मांगे और बाद में महसूस किया कि एक स्पिनर अधिक हो गया है।’’ आईपीएल में शानदार प्रदर्शन के बाद रुतुराज (635 रन), हर्षल (32 विकेट), आवेश (24 विकेट) और वेंकटेश (370 रन और तीन विकेट) को सर्वसम्मति से चुना गया।

तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार को संभवत: खुद को साबित करने का आखिरी मौका मिला है। वह अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के करीब भी नहीं हैं लेकिन तेज गेंदबाजी आक्रमण में अनुभव की कमी को देखते हुए उन्हें बरकरार रखा गया है।

इसे भी पढ़ें: अंपायर माइकल गॉ को टी20 विश्व कप से हटाया गया

भारत की टी20 अंतरराष्ट्रीय टीम इस प्रकार है: रोहित शर्मा (कप्तान), लोकेश राहुल, रुतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, इशान किशन, वेंकटेश अय्यर, युजवेंद्र चहल, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, आवेश खान, भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर, हर्षल पटेल और मोहम्मद सिराज।

प्रमुख खबरें

T20 World Cup 2026 में Pakistan पर सस्पेंस, Iceland Cricket ने ICC-PCB पर कसा तंज

WPL 2026 Final में RCB, Grace Harris के तूफान में उड़ी UP, एकतरफा मुकाबले में रौंदा

Shivam Dube की विस्फोटक पारी से मिली उम्मीद, हार में भी भारत को दिखा भविष्य का संकेत

U-19 World Cup: हार के बाद Bangladesh का ICC पर बड़ा आरोप, खराब Schedule को बताया वजह