कुछ बदलाव होंगे लेकिन हम 5-1 से जीतने की कोशिश करेंगे: कोहली

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 14, 2018

पोर्ट एलिजाबेथ। भारतीय कप्तान विराट कोहली ने कहा कि उनकी टीम छठे और अंतिम एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में शुक्रवार को अपनी बेंच स्ट्रैंथ को परख सकती है लेकिन महज औपचारिकता के इस मैच में उनके जज्बे में कोई कमी नहीं होगी। भारत ने मंगलवार को पांचवें एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में मेजबान टीम को 73 रन से हराकर दक्षिण अफ्रीका में किसी भी प्रारूप में अपनी पहली श्रृंखला जीती। कोहली ने कहा, ‘‘इस श्रृंखला को जीतने के बाद हम बैठकर विचार करेंगे कि कहां सुधार किया जा सकता है। फिलहाल 4-1 काफी अच्छा लग रहा है। निश्चित तौर पर हम 4-1 से जीतना चाहते हैं लेकिन इन हालात में अगले मैच में कुछ और खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है।’’

 

उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता जीतना है और हम जीतने के लिए कुछ भी करेंगे।’’ श्रृंखला में कोहली और कलाई के स्पिनरों कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल ने शानदार प्रदर्शन किया लेकिन कप्तान ने कहा कि श्रृंखला में मिली जीत टीम प्रयास का नतीजा है। श्रृंखला का अंतिम मैच सेंचुरियन में शुक्रवार को खेला जाएगा।

 

प्रमुख खबरें

GOAT इंडिया टूर 2025: लियोनल मेसी ने वीडियो साझा कर भारत को कहा धन्यवाद

FIFA The Best Awards 2025: डेम्बेले और बोनमती बने सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी

IND vs SA लखनऊ टी20: भारत की 14वीं सीरीज़ जीत या दक्षिण अफ्रीका की वापसी

IPL Auction 2026: अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ियों का जलवा, करोड़पति क्लब में धमाकेदार एंट्री