विशाल भारत संस्थान का 24 घंटे का वॉर रूम, वाराणसी में लोगों के जीवन बचाने की मुहिम में जुटा

By आरती पांडेय | May 17, 2021

कोविड संकट काल में जीवन बचाने की मुहिम के लिये विशाल भारत संस्थान द्वारा संचालित विश्व के पहले अनाज बैंक ने सुभाष भवन, इन्द्रेश नगर, लमही, वाराणसी में 24 घंटे का वॉर रूम गठित किया है। इस वॉर रूम के माध्यम से कोविड मरीजों एवं उनके परिजनों की 24 घंटे अनाज, भोजन एवं दवा पहुंचाकर मदद की जा रही है। कोविड मरीज जो घर पर ही अपना इलाज करा रहे हैं उनको विशाल भारत संस्थान के सेवादूत हर प्रकार से मदद कर रहे हैं। नई दिल्ली की सेवा इंटरनेशनल ने विशाल भारत संस्थान के 24 घंटे के वॉर रूम को 5 लीटर वाला 5 ऑक्सीजन कन्सन्ट्रेटर उपलब्ध कराया है। 

 

इसे भी पढ़ें: रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर की टेस्टिंग पूरी, अब उद्घाटन के लिए PMO से तय होगी तिथि


ऑक्सीजन कन्सन्ट्रेटर का प्रयोग करने हेतु प्रशिक्षण कार्यशाला मास्टल मेडिकल सिस्टम की ओर से सहायक निदेशक आदित्य विक्रम शाह द्वारा सुभाष भवन में आयोजित की गयी। ब्लड प्रेशर, ऑक्सीजन लेवल, तापमान, ब्लड शुगर मापने का प्रशिक्षण दिया गया एवं ऑक्सीजन कन्सन्ट्रेटर संचालित करने हेतु सेवादूतों को प्रशिक्षित किया गया। कार्यशाला का शुभारम्भ राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अखिल भारतीय कार्यकारिणी सदस्य इन्द्रेश कुमार ने नई दिल्ली के ऑनलाईन किया। इंद्रेश कुमार ने कहा की  सेवादूत के साथ स्वास्थ्य सेवादूतों की भी जरूरत है। प्रशिक्षित स्वास्थ्य सेवादूत घर में कोविड का इलाज करा रहे बीमार लोगों एवं उनके परिजनों की मदद कर सकते हैं। ऑक्सीजन कन्सन्ट्रेटर को संचालित करने हेतु प्रशिक्षण की जरूरत है। 

 

इसे भी पढ़ें: महाभारत युद्ध के समय हुई जनहानि जैसे बन रहे हैं संयोग ! काशी के ज्योतिषाचार्य ने किया सनसनीखेज दावा


मास्टल मेडिकल सिस्टम और विशाल भारत संस्थान ने मिलकर चिकित्सा उपकरण को संचालित करने का प्रशिक्षण देना इस समय अत्यन्त आवश्यक है। होम आइसोलेशन में रहने वाले मरीजों के लिये यह प्रशिक्षण वरदान साबित होगा। 24 घंटे के वॉर रूम से अब तक अनाज, भोजन और दवा उपलब्ध करायी जा रही थी अब सेवा का विस्तार कर विशाल भारत संस्थान ऑक्सीजन की भी मदद करेगा। विशाल भारत संस्थान ने 24 घंटे के वॉर रूम का विस्तार कर पातालपुरी मठ, नरहरपुरा और उमा सदन, खुशहाल नगर को ऑक्सीजन एवं दवा का केन्द्र बनाया है। कार्यशाला की अध्यक्षता डा० निरंजन श्रीवास्तव ने किया एवं संचालन अर्चना भारतवंशी ने किया। इस अवसर पर अनाज बैंक की प्रबंध निदेशक अर्चना भारतवंशी, अशोक सहगल, मो० अजहरूद्दीन, नजमा परवीन, नाजनीन अंसारी, डा० मृदुला जायसवाल, डा० भोला शंकर, खुशी रमन भारतवंशी, इली भारतवंशी, उजाला भारतवंशी दक्षिता भारतवंशी आदि लोगों ने प्रशिक्षण में भाग लिया।

प्रमुख खबरें

Congress के अंदर Aurangzeb की आत्मा दाखिल हो गई है, Amethi में बोले Yogi Adityanath

Indore में पहली बार BJP और कांग्रेस समर्थित NOTA के बीच चुनावी भिड़ंत

Uttar Pradesh : Barabanki जिले में बुजुर्ग दंपति का शव मिला, पुलिस ने जताई हत्या की आशंका

Khalistani अलगाववादी Nijjar हत्या मामले में Canada में चौथा भारतीय नागरिक गिरफ्तार