विश्वास सारंग ने प्रधानमंत्री मोदी को ज्ञापित किया धन्यवाद, कहा देश को मिला वैक्सीन जैसा धारदार हथियार

By सुयश भट्ट | Jun 07, 2021

भोपाल। मध्यप्रदेश के चिकित्सा मंत्री विश्वास सारंग ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 7 जून के संबोधन के बाद धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि जब से वे प्रधानमंत्री बने है उन्होंने देश का नाम दुनिया मे रौशन किया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने हमेशा देश की जनता को विकास और कल्याण की राह पर ले जाने का काम भी किया।

इसे भी पढ़ें: 'टीका लगाओ दुकान खुलवाओ' का संकल्प लेकर भोपाल होगा अनलॉक, वैक्सीनेशन प्रोग्राम पर सरकार का रहेगा फोकस

उन्होंने आगे कहा कि जितना काम इस कोरोना काल मे हमारी पार्टी ने किया है उतना किसी ने भी नही किया। उन्होंने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि आजादी के बाद सालों तक इस देश में कांग्रेस ने राज किया लेकिन हेल्थ सेक्टर को लेकर कभी कोई काम नहीं किया।


विश्वास सारंग मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने कोरोना महामारी आने के बाद समय से लॉकडाउन लगाया और देश मैं हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर को बढ़ाया। वहीं 1 साल के अंदर कोरोना के सबसे धारदार हथियार वैक्सीन को बनाया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने सही मायने में इस देश की जनता के लिए बहुत कुछ किया है।

इसे भी पढ़ें: मध्य प्रदेश में नेतृत्व परिवर्तन को लेकर अटकलें, भाजपा नेता ने बताया बकवास

मंत्री सारंग ने कहा कि वैक्सीन बनाना जितना चुनौतीपूर्ण था उतना ही वैक्सीन लगाना भी। प्रधानमंत्री ने इस देश की जनता की जान बचाने के लिए बहुत ही साइंटिफिक तरीके से वैक्सीन लगाने के प्रोग्राम को डिजाइन किया है। उन्होंने अब 18 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को भी केंद्र की सरकार की ओर से मुफ्त में वैक्सीन लगाई जाएगी। जिसके लिए उन्होंने प्रधानमंत्री को धन्यवाद ज्ञापित किया है।

प्रमुख खबरें

Kiren Rijiju ने पड़ोसी देश के जरिए कांग्रेस को लिया आड़े हाथ, कहा- चीन और पाकिस्तान के सुर एक समान

Rahul Gandhi पर कार्रवाई की मांग करते हुए देश के कई वाइस चांसलर हुए एकजुट, इस बात से खफा होकर लिखा खुला खत

Jharkhand में ED का बड़ा एक्शन, नोटों का अंबार मंत्री के पीएस के घर मिला

भाजपा ने आयोग से निकम को ‘बदनाम’ करने के लिए वडेट्टीवार के खिलाफ कार्रवाई का अनुरोध किया