जब भी लोनावाला घूमने का प्रोग्राम बनाएं तो आप इन जगहों पर ज़रूर जाएं

By मिथिलेश कुमार सिंह | Jun 09, 2020

ज्यादातर लोग गर्मियों की छुट्टियां बिताने के हिल स्टेशन की तरफ रुख करते हैं और ऐसा हो भी क्यों नहीं, आखिर हिल स्टेशन का ठंडा माहौल भीषण गर्मी से निजात दिलाने में मदद जो करता है। ऐसा ही एक छोटा सा, मगर बेहद खूबसूरत हिल स्टेशन है लोनावाला, जो महाराष्ट्र में पड़ता है। 


लोनावाला की खोज 1871 में मुंबई के गवर्नर सर एल्फिस्टन ने की थी। लोनावाला के इतिहास की बात करें तो इस हिल स्टेशन पर लंबे समय तक पहले मुगलों ने शासन किया और इसके बाद यहाँ मराठा शासक शिवाजी महाराज ने लम्बे समय तक शासन किया।

 

इसे भी पढ़ें: भारत का यह राज्य है बेहद खास, इसकी खूबसूरती के आप भी हो सकते हैं दीवाने!

मुंबई महानगर से लगभग 97 किलोमीटर की दूरी पर स्थित इस खूबसूरत हिल स्टेशन में वातावरण बेहद शुद्ध है और जलवायु आपके स्वास्थ्य के लिए बेहद लाभदायक है। लोनावाला संस्कृत के शब्द लोनावली से लिया गया है, जिसका अर्थ होता है गुफाएं। लोनावाला, मुख्य रूप से 18 छोटी-छोटी गुफाओं से भरा हुआ है जो आपको बेहद आकर्षक लगेंगे। अगर लोनावाला घूमने का प्रोग्राम बनाएं तो आपको इन जगहों को ज़रूर देखना चाहिए।


वैक्स म्यूजियम (Wax Museum)

लोनावाला जाने वाले सभी यात्री यहां बने वैक्स म्यूजियम जरूर जाते हैं। इस वैक्स म्यूजियम में भारत के राजनेताओं सहित कई बड़ी सेलिब्रिटीज की मूर्तियों की प्रदर्शनी लगाई गई है। यहाँ आप माइकल जैक्सन, अमिताभ बच्चन, ऐश्वर्या राय, करीना कपूर, बेनजीर भुट्टो, कपिल देव, एडोल्फ हिटलर, ए. आर. रहमान, राजीव गाँधी की वैक्स मूर्तियां देख सकते हैं।


सॉसेज हिल्स (Sausage Hills)

अगर आपको ट्रैकिंग पसंद है तो आप सॉसेज हिल्स घूमने जरूर जाएँ। लोनावाला जाने वाला हर यात्री सॉसेज हिल्स घूमने जरूर जाता है। यहां आपको ट्रैकिंग के साथ ही अलग-अलग और विभिन्न तरीके के पक्षियों को नजदीक से देखने का भी मौका मिलता है।

 

इसे भी पढ़ें: ट्रेवलर्स को बेहद आकर्षित करते हैं हैदराबाद के यह म्यूजियम

रेवुड पार्क और शिवाजी उद्यान (Ryewood and shivaji park) 

रेवुड पार्क और शिवाजी उद्द्यान भी काफी अच्छी जगह है और अगर आपके साथ बच्चे हैं तो यहां वह एंजॉय कर सकते हैं। शिवाजी उद्यान में आपको बर्ड सेंक्चरी भी देखने को मिलेगी, जहाँ तरह तरह के पक्षी मौजूद हैं।


बुशी डैम (Bushi Dam)

बुशी डैम लोनावला का बेहद फेमस पिकनिक स्पॉट है। यहां बरसात के दिनों में काफी ज्यादा भीड़ लगती है, जब इस डैम में पानी भर जाता है।


लोहागढ़ किला (Lohagarh Fort)

इस ऐतिहासिक किले के बारे में कहा जाता है कि यह शिवाजी का विशेष किला था जिसमें वह युद्ध की तैयारियां करते थे। यह किला लोनावाला से लगभग 20 किलोमीटर की दूरी पर है और इस ऐतिहासिक किले को चट्टान के ऊपर बनाया गया है जो अपने आप में अद्भुत नज़र आता है।


राजमाची प्वाइंट (Rajmachi Fort)

आप लोनावाला आए हैं तो यहां से 6 किलोमीटर की दूरी पर स्थित राजमाची प्वाइंट भी जरूर जाएं। यहां शिवाजी महाराज के किले के साथ-साथ वर्ल्ड लाइफ सेंक्चुरी भी देखने को मिलेगी। राजमाची किला मुख्यतः  दो किलों से मिलकर बना है, जिसमें श्रीवर्धन और मनरंजन शामिल हैं।

 

इसे भी पढ़ें: बैंगलोर में स्ट्रीट फूड का आनंद लेने के लिए जाएं इन जगहों पर

भाजा की गुफाएं (Bhaja Caves)

जैसा कि आप सभी जानते हैं कि लोनावाला गुफाओं के लिए प्रसिद्ध है। उनमें से बेहद खूबसूरत है भाजा की गुफाएं। यह गुफा लोनावाला की 18 गुफा में से एक है और ये सारी गुफाएं अलग-अलग शैली से निर्मित की गई है। इन गुफाओं के इतिहास के बारे में कहा जाता है कि इनका निर्माण 200 ईसा पूर्व किया गया था।


कुने वॉटरफॉल (Kune Waterfalls)

लोनावला में 200 मीटर की कुल ऊँचाई पर स्थित कुने वॉटरफॉल भी काफी खूबसूरत है।


नारायणी धाम मंदिर (Narayani Dham Temple)

साल 2002 में निर्मित नारायणी धाम मंदिर भी यहाँ काफी फेमस है। इस भव्य चार मंजिला मंदिर को देखने काफी लोग आते हैं।


कार्ला गुफाएं (Karla Caves)

आप लोनावाला जाएँ, तो यहाँ से 11 किमी की दूरी पर स्थित कार्ला की गुफाएं देखने जरूर जाएँ। यह गुफाएं रॉक-कट वास्तुकला से निर्मित हैं।

 

लायन पॉइंट (Lion’s Point)

लोनावाला से 12 किमी दूर स्थित लायन पॉइंट भी देखने के लिए खूब भीड़ लगती है।

यह बुशी डैम और आमबी घाटी के बीच स्थित है। यह तेज हवाओं के बीच लोग खूब सेल्फी लेते हैं। और भी कई जगहें जो लोनावाला में आप देख और घूम सकते हैं।

 

इसे भी पढ़ें: कोलकाता में हैं तो इन जगहों का जरूर करें एक्सपीरियंस

कब जाएँ- आप यह साल भर में कभी भी जा सकते हैं, लेकिन मार्च से अक्टूबर के बीच लोग ज्यादा जाते हैं।


कैसे जाएँ- लोनावाला जाने के लिए मुंबई और पुणे से तमाम सुविधाएँ मौजूद हैं, जिनमें डीलक्स एसी बस से लेकर ट्रेन तक शामिल हैं। बाइक के दीवाने यहाँ बाइक से भी जाते हैं। इसके आलावा मुंबई और पुणे से टैक्सी भी लिया जा सकता है।


- मिथिलेश कुमार सिंह


प्रमुख खबरें

Mandi के लिए पारिस्थितिकी-पर्यटन को बढ़ावा देना मेरी सर्वोच्च प्राथमिकता : Vikramaditya Singh

Rajasthan: पुलिस ने ट्रक से 3.50 करोड़ रुपये का मादक पदार्थ जब्त किया, चालक गिरफ्तार

BJP सरकार में भ्रष्टाचार चरम पर, 40 फीसदी तक कमीशन लिया जा रहा : Digvijay Singh

Pune luxury car हादसा : आरोपी नाबालिग के पिता और बार के खिलाफ होगा मामला दर्ज