मथुरा-वृंदावन के ये 5 प्रसिद्ध मंदिर, जहां भक्तों का तांता लगा रहता है, इन मंदिरों का दर्शन करें

By दिव्यांशी भदौरिया | Jul 23, 2024

भारत में कई प्रमुख तीर्थ स्ठालों में से एक है श्रीकृष्ण की नगरी मथुरा भी शामिल है। यहां हर दिन हजारों श्रृद्धालु मथुरा के मंदिरों में भगवान की एक झलक देखने के लिए आते हैं। दरअसल, मथुरा में भगवान कृष्ण को समर्पित एक से एक मंदिर स्थित है, जहां की आधुनिक निर्माण शैली और वास्तुकला दुनियाभर में मशहूर है। अगर आप भी मथुरा-वृंदावन घूमने का प्लान बना रहे हैं तो इन 5 मंदिरों के दर्शन करना न भूले।

बांके बिहारी मंदिर, वृंदावन

अगर आप भगवान कृष्ण का बाल स्वरुप देखना चाहते हैं तो आप इस मंदिर के दर्शन कर सकते हैं। यहां भगवान कृष्ण की मुख्य मूर्ति बहुत ही सुंदर है और भक्तों को बहुत ही प्रिय है। कभी आप चले जाओ इस मंदिर में हमेशा भीड़ लगी रहती है। खासतौर पर जन्माष्टी और होली के दौरान यहां भव्य उत्सव मनाया जाता है।

द्वारकाधीश मंदिर, मथुरा

यह मंदिर भगवान श्रीकृष्ण को समर्पित है, द्वारकाधीश मंदिर की वास्तुकला राजस्थानी शैली पर आधारित है। इस मंदिर में भगवान श्रीकृष्ण के दर्शन तो मिलेंगे ही, साथ उनके जीवन से जुड़ी घटनाओं से जुड़ी कलाकृतियां भी देखने को मिलेंगी। इस मंदिर में हमेशा भक्तों की भीड़ लगी रहती है।

राधा रमण मंदिर, वृंदावन

इस मंदिर में भगवान कृष्ण के राधा रमण स्वरुप को समर्पित है। यह मंदिर और इसकी मूर्ति बेहद ही प्राचीन है और आकर्षक है। इस मंदिर की आरती और भजन संध्या में भक्तों को अपनी ओर आकर्षित करती है।

श्री कृष्ण जन्मभूमि मंदिर, मथुरा

यह तो अब हर कोई जानता है कि भगवान श्रीकृष्ण का जन्म स्थान मथुरा में ही स्थित है। पौराणिक मान्यताओं के अनुसार, श्री कृष्ण जन्मस्थान मंदिर के गर्भगृह में ही भगवान श्रीकृष्ण का जन्म हुआ था, जो पहले कारागृह था। इस मंदिर में कान्हा जी के बालस्वरुप के दर्शन मिलते हैं। इस मंदिर को काफी खूबसूरती से बनाया गया है। यहां पर कृष्ण की सफेद मार्बल से बनी मूर्ति है, जिसके दर्शनक के लिए भक्तों की भीड़ सैदव रहती है।

प्रेम मंदिर

यह मंदिर भगवान राधा-कृष्ण को समर्पित है। इस मंदिर का सौंदर्य और यहां की लाइटिंग शो पर्यटकों आकर्षित करते हैं। इसके साथ ही मंदिर में राधा-कृष्ण और राम-सीता की मूर्तियां हैं। जब आप मथुरा जाएं तो प्रेम मंदिर जरुर खाएं। 

प्रमुख खबरें

Priyanka Gandhi ने UDF पर भरोसा जताने के लिए केरल की जनता को धन्यवाद दिया

Messi के 14 दिसंबर को Mumbai दौरे के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है : पुलिस

इस सर्दी में दिल्ली में पराली जलाने की कोई घटना नहीं हुई: Delhi Chief Minister

Pakistan में ड्रोन के रिहायशी इलाके में गिरने से तीन बच्चों की मौत