Vivek Agnihotri ने Mamata Banerjee को भेजा लीगल नोटिस, लगाया यह आरोप

By अंकित सिंह | May 09, 2023

फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' के निर्माता विवेक अग्निहोत्री ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को फिल्म पर उनके "झूठे और अत्यधिक अपमानजनक बयान" के लिए कानूनी नोटिस भेजा है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि मैंने, अभिषेक अग्रवाल और पल्लवी जोशी के साथ, मुख्यमंत्री, बंगाल ममता बनर्जी को उनके झूठे और अत्यधिक अपमानजनक बयानों के लिए कानूनी नोटिस भेजा है, जो हमें और हमारी फिल्मों #TheKashmirFiles और आगामी 2024 की फिल्म #TheDelhiFiles को बदनाम करने के दुर्भावनापूर्ण इरादे से किए गए हैं। उन्होंने कहा कि कल ममता बनर्जी ने कहा था कि 'द कश्मीर फाइल्स' और मेरी आने वाली फिल्म जो बंगाल में हुए नरसंहार पर आधारित है, प्रोपेगेंडा है। 

 

इसे भी पढ़ें: Mamata Banerjee पर BJP हमलावर, तरुण चुघ ने बताया जिन्ना का अवतार, दिलीप घोष बोले- सच्चाई दबा रही हैं CM


विवेक अग्निहोत्री ने कहा कि कल ममता बनर्जी ने कश्मीर फाइल्स और मेरी अगली फिल्म (जो बंगाल के जेनोसाइड पर है) पर आरोप लगाए और इसे प्रोपेगेंडा बताया। इसके लिए हमने उन्हें लीगल नोटिस भेजा है और उनसे कहा है कि वो बताएं कि उन्होंने जो बातें कहीं है उसका तथ्य क्या है? उन्होंने कहा कि ममता ने आरोप लगाया था कि मैं जो फिल्में बनाता हूं उसके लिए बीजेपी मुझे फंड देती है। ममता बनर्जी ने यह भी कहा था कि 'द केरल स्टोरी' एक विकृत फिल्म थी जिसका उद्देश्य दक्षिणी राज्य को बदनाम करना था। फिल्म 'द केरल स्टोरी' के प्रदर्शन पर बंगाल सरकार ने तत्काल प्रतिबंध लगाने का आदेश दिया था।

 

इसे भी पढ़ें: Mamata Govt ने The Kerala Story को बंगाल में किया बैन तो अुनराग ठाकुर ने साधा निशाना


बंगाल सरकार के इस आदेश पर 'द केरल स्टोरी' के डायरेक्टर सुदीप्तो सेन ने कहा कि 4 दिन से प. बंगाल में फिल्म हाउसफुल चल रही थी। कानून-व्यवस्था की कोई स्थिति उत्पन्न नहीं हुई। अचानक ममता बनर्जी को लग गया कि कानून-व्यवस्था की समस्या हो सकती है...मैंने उनसे(ममता बनर्जी) अनुरोध किया कि आप एक बार फिल्म देख लीजिए, आपको इस पर गर्व होगा। फिल्म के निर्माता विपुल अमृतलाल शाह ने कहा था कि अगर उन्होंने(मुख्यमंत्री ममता बनर्जी) ऐसा किया है, तो हम कानूनी कार्रवाई करेंगे। कानून के प्रावधानों के तहत जो भी संभव होगा, हम लड़ेंगे। 

प्रमुख खबरें

IAF के हेलिकॉप्टर में आई खराबी, सांगली में हेलीकॉप्टर की करनी पड़ी इमरजेंसी लैंडिंग

Car Sunroof: कार सनरूफ के बेनिफिट्स और उनका सही इस्तेमाल

फर्जी बातें बोलने पर भारत ने लगाई अमेरिका की क्लास, जयशंकर ने अच्छे से बताया कौन है Xenophobic

एक्शन ड्रामा फिल्म में नजर आएंगे Vijay Deverakonda, निर्देशक रवि किरण कोला के साथ किया बड़ा सहयोग