Vivo T4x 5G भारत में 5 मार्च को होगा लॉन्च, बेहतरीन बैटरी के साथ किफायती कीमत

By Kusum | Feb 28, 2025

Vivo T4x 5G का भारत में लॉन्च डेट आखिरकार सामने आ गई है। हाल ही में कंपनी ने इस अपकमिंग फोन की प्राइज रेंज और खास फीचर्स को टीज किया था। दावा है कि इस फोन में इसके सेगमेंट की सबसे बड़ी बैटरी होगी। इस बीच, स्मार्टफोन की कई स्पेसिफिकेशन्स जैसे डिस्प्ले, चिपसेट, कैमरा और बिल्ड डिटेल्स ऑनलाइन लीक हो गई हैं। ये बहुप्रतीक्षित हैंडसेट Vivo T4x 5G का सक्सेसर होगा, जिसे देश में 6000mAh बैटरी के साथ पेश किया गया था। 


Vivo T4x 5G  इंडिया में 5 मार्ट को दोपहर 12 बजे IST लॉन्च होगा, कंपनी ने एक प्रेस रिलीज  भेजकर ये जानकारी दी है। ये फोन फ्लिपकार्ट, वीवो इंडिया ई-स्टोर और चुनिंदा ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स के जरिए खरीदने के लिए उपलब्ध होगा। प्रमोशनल पोस्टर में फोन पर्पल और ब्लू कलर ऑप्शन में नजर आया है। टिप्स के मुताबिक, ये Pronto purple और Marine Blue शेड्स में आएगा। 


पिछली रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि Vivo T4x 5G में डुअल रियर कैमरा यूनिट होगा। जिसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर शामिल होगा। पहले टीजर्स से पता चला था कि फोन में 6,500mAh की बैटरी मिल सकती है। हैंडसेट में MediaTek Dimensity 7300 प्रोसेसर होने की उम्मीद है। 


Vivo ने टीज किया है कि T4x 5G में AI फीचर्स सपोर्ट होंगे। पहले की रिपोर्ट्स के मुताबिक, फोन में AI Erase, AI Photo enhance और AI Document Mode जैसे फीचर्स मिल सकते हैं। स्मार्टफोन में IR ब्लास्टर और मिलिट्री-ग्रेड ड्यूरेबिलिटी होने की भी जानकारी मिली है। 


प्रमुख खबरें

DRI ने Red Sandalwood की 15 मीट्रिक टन लकड़ी जब्त की, चार गिरफ्तार

Prabhasakshi NewsRoom: Bondi Beach Terror Attack को लेकर आपस में भिड़े Australia और Israel के PM

Shani SadeSati Upay: कुंभ राशि वालों पर शुरू हुआ शनि की साढ़े साती का आखिरी चरण, इन उपायों से पाएं राहत

Health Tips: सुपरहेल्दी नारियल पानी इन लोगों के लिए बन सकता है खतरा, सेहत संबंधी हो सकती हैं समस्याएं