Vivo भारत में जल्द लॉन्च करेगा अपना ये दमदार स्मार्टफोन, जानें फीचर्स

By अर्चित गुप्ता | May 16, 2018

वीवो जल्द ही भारतीय बाजार में अपने नए स्मार्टफोन के साथ धमाल मचाने वाली है। वीवो अपने नए स्मार्टफोन एक्स21 यूडी को भारत में लॉन्च करने के लिए तैयार है। मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक कंपनी एक इवेंट आयोजित कर रही है जिसमें यह स्मार्टफोन लॉन्च किया जाएगा। हालांकि कंपनी ने आधिकारिक तौर पर इसकी लॉन्चिंग की घोषणा नहीं की है।

वीवो एक्स21 यूडी के स्पेसिफिकेशंस:

 

-वीवो एक्स21 यूडी में 6.28 इंच फुल एचडी+ (1080x2280 पिक्सल) सुपर एमोलेड डिस्प्ले है जिसका आस्पेक्ट रेशियो 19:9 है।

-वीवो का यह स्मार्टफोन ड्यूल सिम सपॉर्ट करता है।

- फोन में 6 जीबी रैम का विकल्प मिलेगा।

-फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर और ग्राफिक्स के लिए अड्रेनो 512 जीपीयू है।

-इस स्मार्टफोन में 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 256 जीबी तक बढ़ा सकते हैं।

-कैमरे की बात करें तो वीवो एक्स21 यूडी में वर्टिकल ड्यूल रियर कैमरा सेटअप है। फोन में एलईडी फ्लैश और अपर्चर एफ/1.8 के साथ 12 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर और अपर्चर एफ/2.4 के साथ 5 मेगापिक्सल सेकंडरी सेंसर दिया गया है।

-स्मार्टफोन में आगे की तरफ आईफोन X की तरह एक नॉच है जिसमें एक 12 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा इंटीग्रेटेड है। फ्रंट कैमरा अपर्चर एफ/2.0, 3डी मैपिंग और फेस वेक फेशियल रिकग्निशन के साथ आता है। 

-एक्स21 यूडी ऐंड्रॉयड 8.1 ओरियो आधारित फनटच ओएस 4.0 पर चलता है।

-इस फोन में 4जी एलटीई, वाई-फाई 802.11 एसी, ब्लूटूथ 5.0, यूएसबी 2.0 और जीपीएस जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स दिए गए हैं।

-फोन में ग्रेविटी सेंसर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर, एम्बियंट लाइट सेंसर और जायरोस्कोप दिए गए हैं।

-फोन में 3200 एमएएच की बैटरी है जो फास्ट चार्जिंग सपॉर्ट करती है।

 

कीमत:

वीवो एक्स21 यूडी की कीमत की बात करें तो चीन में इसे 3,598 चीनी युआन (करीब 37,100 रुपये) में उपलब्ध कराया गया था। सिंगापुर में इस स्मार्टफोन 799 सिंगापुर डॉलर (करीब 39,900 रुपये) में पेश किया गया था। भारत में भी फोन को इसी कीमत के आसपास लॉन्च कराये जाने की उम्मीद है।

 

- अर्चित गुप्ता

प्रमुख खबरें

Maharashtra : Thane में रिश्ते की बहन और उसके पति की हत्या के दोषी को आजीवन कारावास

Vadattiwar की शहीद हेमंत करकरे पर टिप्पणी से बिल्कुल सहमत नहीं हूं : Raut

Israeli सेना ने फलस्तीनियों को East Rafah अस्थायी रूप से खाली करने को कहा, जमीनी हमले की आशंका

सरकार विपणन वर्ष 2023-24 में 20 लाख टन चीनी निर्यात की अनुमति दे : ISMA