वोडाफोन आइडिया के शेयरधारकों ने फाइबर संपत्तियां अनुषंगी को हस्तांतरित करने की मंजूरी दी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 08, 2019

नयी दिल्ली। वोडाफोन आइडिया के शेयरधारकों और ऋणदाताओं ने कंपनी की आप्टिकल फाइबर संपत्तियां उसकी पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी वोडाफोन टावर्स को हस्तांतरित करने की योजना को मंजूरी दे दी है। वोडाफोन आइडिया ने शनिवार को बंबई शेयर बाजार को भेजी सूचना में कहा कि कंपनी के शेयरधारकों ने इस प्रस्ताव को मंजूर कर लिया है। 

इसे भी पढ़ें: चक्रवात फोनी को लेकर वोडाफोन आइडिया ने उठाए एहतियाती कदम

 

कंपनी ने मौद्रिकरण से पहले अपनी दूरसंचार फाइबर संपत्तियों को वोडाफोन टावर्स को हस्तांतरित करने का प्रस्ताव किया था। कंपनी ने 11 अप्रैल, 2019 को इसकी मंजूरी के लिए राष्ट्रीय कंपनी विधि न्यायाधिकरण से संपर्क किया था। 

इसे भी पढ़ें: भारत में 2025 तक मोबाइल ग्राहकों की संख्या 92 करोड़ तक हो जाएगी: GSMA

कंपनी के शेयरधारकों और ऋणदाताओं की छह जून को अलग-अलग बैठक हुई थी। उद्योग के सूत्रों का कहना है कि वोडाफोन आइडिया को अपनी करीब 1.56 लाख किलोमीटर की दूरसंचार फाइबर संपत्तियों के लिए 15,000 करोड़ रुपये का मूल्यांकन मिला है। 

 

 

 

प्रमुख खबरें

Maharashtra : Thane में रिश्ते की बहन और उसके पति की हत्या के दोषी को आजीवन कारावास

Vadattiwar की शहीद हेमंत करकरे पर टिप्पणी से बिल्कुल सहमत नहीं हूं : Raut

Israeli सेना ने फलस्तीनियों को East Rafah अस्थायी रूप से खाली करने को कहा, जमीनी हमले की आशंका

सरकार विपणन वर्ष 2023-24 में 20 लाख टन चीनी निर्यात की अनुमति दे : ISMA