हवाई में ज्वालामुखी का कहर, ‘लावा बम’ की चपेट में आये 23 लोग

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 17, 2018

लॉस एंजिलिस। हवाई में दो महीने पहले सक्रिय हुये किलाउआ ज्वालामुखी से गिरे आग के गोले से एक नौका में सवार 23 लोग घायल हो गये जो लावा देखने आए थे।दमकल विभाग ने बताया कि इनमें से 13 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया और नौका के बिग आइलैंड पर लौटने पर बाकी लोगों का हार्बर में इलाज किया गया।

बिन आइलैंड को हवाई के नाम से भी जाना जाता है। प्रशांत महासागर में गिर रहे लावा से शानदार दृश्य बनता है और इससे हवाई में धुंध का नजारा बन जाता है। हादसे में एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गयी। हवाई काउंटी दमकल विभाग ने बताया कि नौका में कुल कितने लोग सवार थे, इस बारे में फिलहाल जानकारी नही है। 

प्रमुख खबरें

Manohar Lal Khattar Birthday: आज अपना 70वां जन्मदिन मना रहे मनोहर लाल खट्टर, जानिए रोचक बातें

दिल्ली में आज अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान

कांग्रेस का घोषणापत्र लागू हुआ तो भारतीय अर्थव्यवस्था ‘दुर्बल पांच’ में आ जाएगी: Sitharaman

ठाणे में इमारत में आग लगने से 20 बिजली मीटर नष्ट हुए, कोई हताहत नहीं