वोलोदिमीर, क्या आप मास्को पर अटैक कर सकते हो? हथियार हमसे ले लो...पुतिन से खीज ट्रंप अब जेलेंस्की को उकसा रहे हैं

By अभिनय आकाश | Jul 15, 2025

इजरायल और ईरान के बीच की जंग से तो पूरी दुनिया वाकिफ है। जिसने कभी दुनियाभर के युद्धों को फटाफट खत्म करवाकर शांति दूत बनने की मंशा रखने वाले अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को भी जंग में उतरने पर मजबूर कर दिया था। ट्रंप के युद्ध रोको अभियान में टॉप प्रॉयरिटी लिस्ट में रूस और यूक्रेन के बीच की जंग थी। जिसे कभी उन्होंने 24 घंटे में ही रुकवाने वाला जोक भी मार दिया था। कभी पुतिन को अपना दोस्त बताने वाले ट्रंप अब लगता है रूसी राष्ट्रपति के बेरुखी भरे रवैये से नाराज चल रहे हैं। तभी तो कभी व्हाइट हाउस से बड़े बेआबरू होकर जेलेंस्की को रुकसत करने वाले ट्रंप अब रूस पर हमला करने के लिए उन्हें उकसाते नजर आ रहे हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कथित तौर पर यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की से पूछा कि यदि यूक्रेन को हथियार दिए जाएं तो क्या वह मास्को सहित रूसी क्षेत्र में अंदर तक हमला कर सकता है। 

इसे भी पढ़ें: मैक्रों के बाद अब ट्रंप के शाही स्वागत की तैयारी में ब्रिटेन, दूसरी बार राजकीय यात्रा पर जाने वाले पहले अमेरिकी राष्ट्रपति

4 जुलाई को एक फ़ोन कॉल के दौरान, ट्रंप ने पूछा कि वोलोदिमीर, क्या आप मॉस्को पर हमला कर सकते हैं? क्या आप सेंट पीटर्सबर्ग पर भी हमला कर सकते हैं? कहा जाता है कि ज़ेलेंस्की ने जवाब दिया, बिल्कुल। अगर आप हमें हथियार दें तो हम कर सकते हैं। सूत्रों ने फ़ाइनेंशियल टाइम्स को बताया कि ट्रंप इस विचार का समर्थन करते हुए दिखाई दिए और कहा कि यह रूसियों को दर्द का एहसास कराने और राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन पर बातचीत के लिए दबाव बनाने की योजना का हिस्सा था। यह कॉल ट्रंप और पुतिन के बीच हुई फ़ोन कॉल के ठीक एक दिन बाद हुई थी। 

इसे भी पढ़ें: शिक्षा विभाग को खत्म करने के प्लान को SC से 'ग्रीन सिग्नल', ट्रंप के 1400 कर्मियों की छंटनी का रास्ता साफ

अमेरिका ने चुपचाप यूक्रेन के साथ लंबी दूरी के हथियारों की लिस्ट कर दी शेयर

बातचीत के बाद, अमेरिकी अधिकारियों ने ज़ेलेंस्की को संभावित लंबी दूरी के हमलावर हथियारों की एक सूची दी, जिन्हें तीसरे पक्ष के माध्यम से आपूर्ति किया जा सकता है, जिससे नाटो देशों को अमेरिका की ओर से ये प्रणालियाँ प्रदान करने की अनुमति मिल जाएगी, और इस प्रकार प्रत्यक्ष सहायता पर कांग्रेस द्वारा लगाई गई रोक को दरकिनार किया जा सकेगा। यूक्रेन ने टॉमहॉक मिसाइलों का अनुरोध किया था, जिनकी मारक क्षमता 1,600 किलोमीटर है। हालाँकि, ट्रम्प और बाइडेन, दोनों ही प्रशासन कीव को लंबी दूरी के हथियार देने से कतरा रहे हैं, क्योंकि उन्हें डर है कि अगर यूक्रेन ने रूसी धरती पर इनका इस्तेमाल किया तो तनाव बढ़ सकता है।

प्रमुख खबरें

गठबंधन के लिए राकांपा(एसपी) या राकांपा ने एक-दूसरे को कोई प्रस्ताव नहीं भेजा: Shinde

Delhi में छाई घने कोहरे की चादर, वायु गुणवत्ता 384 रही

Arunachal Pradesh में पंचायत, नगर निकाय चुनाव के लिए मतगणना जारी

Kochi में खून से लथपथ मिला सेवानिवृत्त शिक्षिका का शव, मामला दर्ज