मुख्यमंत्री केजरीवाल की अपील दिल्ली को स्वच्छ, सुंदर शहर बनाने के लिए वोट करें

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 04, 2022

आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को शहर के लोगों से अपील की कि वे दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) में एक ईमानदार और बेहतर शासन के लिए अपने मताधिकार का इस्तेमाल करें। राष्ट्रीय राजधानी में एमसीडी के 250 वार्ड के लिए सुबह आठ बजे कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान शुरू हुआ जो शाम साढ़े पांच खत्म होगा।केजरीवाल ने ट्वीट किया, ‘‘साफ-स्वच्छ और सुंदर दिल्ली बनाने के लिए आज मतदान है, नगर निगम में एक भ्रष्टाचार मुक्त सरकार बनाने के लिए मतदान है। सभी दिल्लीवासियों से मेरी अपील- दिल्ली नगर निगम में एक ईमानदार और काम करने वाली सरकार बनाने के लिए आज अपना वोट डालने जरूर जाएं।’’

उन्होंने एक अन्य ट्वीट में मतदाताओं से कहा कि वे एक ईमानदार पार्टी और शरीफ एवं अच्छे लोगों को वोट दें। केजरीवाल ने कहा, ‘‘ईमानदार पार्टी को वोट दें, शरीफ और अच्छे लोगों को वोट दें। भ्रष्टाचार, गुंडागर्दी, लफंगई, गाली गलौज करने वालों को वोट न दें। दिल्ली में कूड़ा करने वालों को वोट न दें। उन्हें वोट दें जो दिल्ली को चमकाएंगे, साफ सुथरा करेंगे।’’ उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने भी लोगों से अपील की कि वे काम के लिए वोट करें, दिल्ली को कचरे का स्थान बनाने वालों को वोट न दें। सिसोदिया ने अपने आवास पर संवाददाताओं से कहा, ‘‘मैं दिल्ली के 2.5 करोड़ लोगों से अपील करता हूं कि आज अपने घरों से बाहर निकलें और मतदान करें ताकि हम आपके लिए काम कर सकें। लोगों ने नगर निगम में आम आदमी पार्टी को चुनने का मन बना लिया है।’’

इसे भी पढ़ें: MCD Election के लिए मतदान जारी, आप-बीजेपी के बीच है टक्कर, 1336 उम्मीदवारों का तय होगा भविष्य

एमसीडी के 250 वार्ड में 1.45 करोड़ से अधिक मतदाता मतदान करने के पात्र हैं, जिसके लिए 1,349 उम्मीदवार मैदान में हैं। राज्य निर्वाचन आयोग के अधिकारियों द्वारा साझा किए गए आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली में मतदाताओं की कुल संख्या 1,45,05,358 है जिनमें 78,93,418 पुरुष, 66,10,879 महिलाएं और 1,061 ट्रांसजेंडर व्यक्ति हैं। मतों की गिनती सात दिसंबर को होगी।

प्रमुख खबरें

Porn Star से जुड़े मामले में Trump की पूर्व करीबी सलाहकार होप हिक्स बनीं गवाह

कनाडाई पुलिस ने Nijjar की हत्या के तीन संदिग्धों को गिरफ्तार किया: मीडिया की खबर

लगातार कम स्कोर वाली पारियों के दौरान सही लोगों के बीच में रहने की कोशिश कर रहा था: Jaiswal

Dhoni मेरे क्रिकेट करियर में पिता जैसी भूमिका निभा रहे हैं, उनकी सलाह से लाभ मिलता है: Pathirana