By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 25, 2023
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राजस्थान में विधानसभा चुनाव के लिए शनिवार को जारी मतदान के बीच राज्य के मतदाताओं से रिकॉर्ड संख्या में वोट डालने का आग्रह किया। मोदी ने पहली बार मतदान करने वाले युवा मतदाताओं को शुभकामनाएं भी दीं।
प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए आज वोट डाले जाएंगे। सभी मतदाताओं से मेरा निवेदन है कि वे अधिक से अधिक संख्या में अपने मताधिकार का प्रयोग कर वोटिंग का नया रिकॉर्ड बनाएं। इस अवसर पर पहली बार वोट देने जा रहे राज्य के सभी युवा साथियों को मेरी ढेरों शुभकामनाएं।’’
राजस्थान में कुल 200 विधानसभा सीट हैं लेकिन मतदान 199 सीटों पर हो रहा है। गंगानगर जिले की करणपुर सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार गुरमीत सिंह कुन्नर के निधन के बाद वहां चुनाव स्थगित किया गया है। मतगणना तीन दिसंबर को होगी।