बहरीन में सरकारी वेबसाइट हैक होने के बीच संसदीय चुनाव के लिए वोट डाले गए

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 13, 2022

बहरीन में सरकारी वेबसाइट हैक होने के कुछ घंटे बाद देश में संसदीय और स्थानीय चुनावों के लिए वोट डाले गये। हालांकि, गृह मंत्रालय ने यह नहीं बताया है कि हैकर ने किस वेबसाइट को निशाना बनाया, लेकिन देश की सरकारी बहरीन न्यूज एजेंसी की वेबसाइट और देश की संसद की वेबसाइट पर नहीं पहुंचा जा सका। बाद में, बहरीन के चुनाव आयोग की वेबसाइट पर विदेशों में भी पहुंच स्थापित नहीं हो सका, हालांकि समाचार एजेंसी की वेबसाइट पर सेवाएं सामान्य हो गईं।

गृह मंत्रालय ने कहा, ‘‘चुनाव में बाधा डालने और नकारात्मक संदेश फैलाने के लिए वेबसाइट को निशाना बनाया जा रहा है। हालांकि, यह नागरिकों को मतदान केंद्रों तक जाने से नहीं रोक सकेगा।’’ इंटरनेट उपयोगकर्ताओं द्वारा ली गई ‘स्क्रीनशॉट’ (मोबाइल फोन के जरिये ली गई तस्वीरों) में यह देखा गया कि ‘अल-तूफान’ नाम के अकाउंट से वेबसाइट को हैक किया गया। इस बीच, सरकारी समाचार एजेंसी ने अपनी खबर में कहा कि देश में 55 मतदान केंद्रों पर मतदान सुगमता से हो रहा है। चुनाव में बहरीन की संसद के निचले सदन काउंसिल ऑफ रिप्रेजेंटेटिव के 40 सदस्यों को चुनने के लिए वोट डाले जा रहे हैं।

प्रमुख खबरें

Smog और प्रदूषण पर BCCI की बड़ी चिंता, उत्तर भारत में सर्दियों के मैचों पर हो सकता है पुनर्विचार

Nathan Lyon ने मैक्ग्राथ को पछाड़ा, 564 विकेट्स के साथ बने ऑस्ट्रेलिया के दूसरे बड़े गेंदबाज

Hijab controversy: नीतीश कुमार की बढ़ाई गई सुरक्षा, सोशल मीड‍िया पर मिली थी धमकी

Republic Day 2026 के मेहमान पर भारत का बड़ा ऐलान, 27 देशों संग होगी 100 बिलियन की डील!