राजस्थान में कड़ी सुरक्षा के बीच 199 विधानसभा सीटों पर मतदान जारी

By अनुराग गुप्ता | Dec 07, 2018

जयपुर। राजस्थान विधानसभा की 200 में से 199 सीटों के लिए मतदान शुरू हो गया हैं। बता दें कि मतदान सुबह 8 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक चलेगा। मतदान शांतिपूर्ण हो सके इसके लिए मतदान केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। 199 सीटों पर मतदान के लिए 51,687 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं। 

इसे भी पढ़ें: सचिन पायलट को पूरा भरोसा, राजस्थान में बनेगी कांग्रेस की सरकार

राजस्थान में मतदाताओं की कुल संख्या 4,7554217 मतदाता हैं। जिनमें से 20 लाख मतदाता पहली बार अपने मताधिकार का प्रयोग कर राज्य की किस्मत लिखने वाले हैं। 11 दिसंबर को आंकड़े सामने आ जाएंगे कि सरकार बीजेपी की बन रही है या फिर कांग्रेस की।

इसे भी पढ़ें: जाति-धर्म की राजनीति को कांग्रेस ने बढ़ाया आगे, शाह ने कहा- बनेगी BJP की सरकार

200 विधानसभा वाले राजस्थान की एक सीट पर चुनाव स्थगित हो गया है। बता दें कि अलवर की रामगढ़ सीट से बहुजन समाज पार्टी उम्मीदवार लक्ष्मण चौधरी के निधन के बाद चुनाव आयोग ने इस सीट पर चुनाव स्थगित कर दिया गया है। वहीं, 2274 उम्मीदवार मैदान पर उतरे हैं जो अपनी किस्मत की आजमाइश कर रहे हैं। इनमें 2092 पुरूष उम्मीदवार तो 182 महिला प्रत्याशी शामिल हैं।

प्रमुख खबरें

तीन साल में पहली बार घरेलू प्रतियोगिता में भाग लेंगे Neeraj Chopra, Bhubaneswar में होगा आयोजन

Israel ने Gaza में मानवीय सहायता पहुंचाने के लिए एक अहम क्रॉसिंग को फिर से खोला

India को 2022 में 111 अरब डॉलर से अधिक का प्रेषित धन मिला, दुनिया में सबसे ज्यादा : UN

RBI ने Bank of Baroda के ऐप से ग्राहक जोड़ने पर लंबे समय से लगी पाबंदी हटाई