सचिन पायलट को पूरा भरोसा, राजस्थान में बनेगी कांग्रेस की सरकार

sachin-pilot-trust-rajasthan-government-will-build-trust
[email protected] । Dec 5 2018 4:13PM

टोंक कस्बे में संवाददाताओं से बातचीत में पायलट ने कहा कि मुझे पूरा विश्वास है कि उनकी पार्टी पर्याप्त बहुमत के साथ सरकार बनायेगी। उन्होंने कहा कि इस तरह की सूचना है कि भाजपा 50 सीटों के आंकडे़ को भी पार नहीं कर पायेगी।

जयपुर। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सचिन पायलट ने बुधवार को विश्वास जताया कि उनकी पार्टी राजस्थान में पर्याप्त बहुमत से सरकार बना लेगी। उन्होंने दावा किया कि लोग भाजपा सरकार के कुशासन से परेशान हैं। टोंक कस्बे में संवाददाताओं से बातचीत में पायलट ने कहा कि मुझे पूरा विश्वास है कि उनकी पार्टी पर्याप्त बहुमत के साथ सरकार बनायेगी। उन्होंने कहा कि इस तरह की सूचना है कि भाजपा 50 सीटों के आंकडे़ को भी पार नहीं कर पायेगी।

उन्होंने कहा कि लोग भाजपा के कुशासन से परेशान हैं और बदलाव चाहते हैं। टोंक से राजस्थान के यातायात मंत्री यूनुस खान भाजपा प्रत्याशी हैं। सात दिसम्बर को होने वाले चुनाव के लिए चुनाव प्रचार बुधवार शाम पांच बजे थम जायेगा।

यह भी पढ़ें: कांग्रेस ने कहा, कभी नेहरू के कद को नहीं छू सकते नरेंद्र मोदी

200 विधानसभा सीटों में से 199 सीटों पर सात दिसम्बर को मतदान होगा। चुनाव आयोग ने अलवर जिले की रामगढ़ सीट पर बसपा उम्मीदवार लक्ष्मण सिंह के निधन के कारण चुनाव स्थगित कर दिया।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़