Nigeria चुनाव में देर से मतदान शुरू हुआ

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 25, 2023

अफ्रीका में सबसे अधिक जनसंख्या वाले देश नाइजीरिया में राष्ट्रपति एवं संसदीय चुनाव के लिए शनिवार को देर से मतदान शुरू हुआ। बैंक नोट (मुद्रा) के अभाव के चलते कई मतदाताओं को मतदान केंद्रों तक पहुंचने के लिए परिवहन सुविधा उपलब्ध नहीं थी। उत्तर में इस्लामी आतंकवादियों तथा दक्षिण में अलगाववादियों द्वारा हिंसा करने की आशंका के बीच चुनाव हो रहे हैं। हालांकि अधिकारियों ने मतदान स्थगित नहीं किया जैसा कि पिछले दो राष्ट्रपति चुनाव में हुआ।

पूर्वोत्तर बोर्नो प्रांत में मतदान इकाइयों की सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मी अपने गंतव्यों तक जाने के लिए लंबी दूरी तक चलते हुए नजर आये। ऐसी चिंताएं जतायी जा रही थीं कि कहीं मतदाताओं से मताधिकार वापस नहीं ले लिया जाए। नाइजीरिया के सबसे बड़े चुनाव निरीक्षक समूह वाईआईएजीए अफ्रीका के प्रमुख सैमसन इटोडो ने कहा कि मतदान शुरू होने के एक घंटे पहले तक 70 प्रतिशत से अधिक मतदान केंद्रों पर चुनाव अधिकारी नहीं थे। निवर्तमान राष्ट्रपति मुहम्मद बुहारी का चार साल का यह दूसरा कार्यकाल है। राष्ट्रपति चुनाव में 18 उम्मीदवार हैं जिनमें तीन प्रत्याशियों के बीच बुहारी का उत्तराधिकारी बनने के लिए हाल के समय में कड़ी प्रतिस्पर्धा उभरी है।

प्रमुख खबरें

बांग्लादेशी नेता हादी हत्याकांड: मुख्य आरोपी भारत में शरण में, ढाका पुलिस ने किया बड़ा खुलासा

ट्रंप–जेलेंस्की मुलाकात से शांति की उम्मीद, यूक्रेन युद्ध पर निर्णायक बातचीत की तैयारी

कोल इंडिया की आठ सहायक कंपनियों को शेयर बाजार में उतारेगी सरकार, पारदर्शिता पर जोर

IPO की तैयारी में Zepto, 10 मिनट डिलीवरी का स्टार्टअप बड़े दांव के लिए तैयार, शेयर बाजार में खलबली!