Lok Sabha Election 2024: देश में दूसरे फेज के लिए हो रहा मतदान, अब तक पड़े इतने प्रतिशत वोट

By रितिका कमठान | Apr 26, 2024

देश में दूसरे फेज के लिए वोटिंग जारी है। दूसरे फेस में कई बड़ी और महत्वपूर्ण सीटों पर मतदान हो रहा है। इन सीटों पर मतदान करने के लिए काफी संख्या में आ रहे है। आंकड़ों के मुताबिक सुबह नौ बजे से शुरू हुई वोटिंग के बाद 11.67 प्रतिशत वोटिंग हुई है।

उत्तर प्रदेश का ये है हाल
आंकड़ों के अनुसार सुबह 9:00 बजे तक उत्तर प्रदेश में 11.67% वोटिंग हुई है। गाजियाबाद में 11% अलीगढ़ में 12.18% बागपत में 11.78 प्रतिशत अमरोहा में 14.88% बुलंदशहर में 10.68 प्रतिशत मतदान हुआ है। उत्तर प्रदेश में सुबह 9:00 बजे तक सबसे अधिक वोटिंग अमरोहा में और जबकि सबसे कम बुलंदशहर में हुई है। 

यूपी में सुबह नौ बजे तक 11.67%, अलीगढ़ में 9 बजे तक 12.20%, अमरोहा में 9 बजे तक 14.32%, बागपत में 9 बजे तक 11.00 %, बुलंदशहर में नौ सुबह बजे तक 11.99%, गौतमबुद्धनगर में सुबह नौ बजे 11.57%, गाजियाबाद में सुबह नौ बजे तक 10.67%, मथुरा में सुबह नौ बजे तक 10.09%, मेरठ में सुबह 9:00 बजे तक 12.28% हुआ है।

दूसरे चरण में अमरोहा, मेरठ, बागपत, गाजियाबाद, गौतमबुद्धनगर, बुलंदशहर, अलीगढ़ और मथुरा सीटों पर मतदान हो रहा है। सुबह से ही मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की कतार लगने लगी। उत्तर प्रदेश के मुख्‍य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) नवदीप रिनवा ने बताया कि द्वितीय चरण के आठ लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों के लिए चुनाव मैदान में 91 प्रत्याशी हैं, जिनमें 81 पुरुष तथा 10 महिला प्रत्याशी हैं। रिनवा ने बताया कि मतदाताओं की संख्या की दृष्टि से सबसे अधिक मतदाता गाजियाबाद (29 लाख, 45 हजार 487) में तथा सबसे कम मतदाता बागपत (16 लाख 53 हजार 146) लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में हैं। 

प्रमुख खबरें

Delhi Politics । सड़क पर AAP, भाजपा दफ्तर की ओर किया कूच, Arvind Kejriwal ने बीजेपी पर लगाया ऑपरेशन झाड़ू चलाने का आरोप

Artificial intelligence के बेहतर इस्तेमाल से मूल्य सृजन होगा, रोजगार बढ़ेगा : CEO Red Hat

सनस्क्रीन से जुड़े 5 मिथक और उनकी सच्चाई, रोजाना अप्लाई करें Sunscreen

स्टार जोड़ी सात्विक और चिराग ने थाईलैंड ओपन खिताब जीता, पेरिस ओलंपिक की तैयारी हुई और पुख्ता