हेलीकाप्टर मामले में जांच एजेंसी के सामने नहीं लिया किसी का नाम: क्रिश्चियन मिशेल

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 05, 2019

नयी दिल्ली। अगस्तावेस्टलैंड वीवीआईपी हेलीकॉप्टर घोटाला मामले में प्रवर्तन निदेशालय की ओर से क्रिश्चियन मिशेल के खिलाफ अनुपूरक आरोप दायर करने के एक दिन बाद, कथित बिचौलिए मिशेल ने शुक्रवार को दिल्ली की अदालत से कहा कि उसने जांच एजेंसी के खिलाफ किसी का नाम नहीं लिया है। मिशेल ने यह भी आरोप लगाया कि केंद्र सरकार राजनीतिक एजेंडे के लिए एजेंसियों का इस्तेमाल कर रही है।

इसे भी पढ़ें: अगस्तावेस्टलैंड मामले में ED ने कहा, बिचौलिये मिशेल ने "AP" का जिक्र अहमद पटेल के लिए किया

मिशेल के वकील ने दावा किया कि आरोप पत्र की प्रति मिशेल को देने से पहले मीडिया को दे दी गई। मिशेल की ओर से याचिका दायर करने वाले वकील अल्जो के जोसेफ ने दावा किया कि उसने (मिशेल ने) किसी का नाम नहीं लिया। अपनी याचिका में मिशेल ने सवाल किया कि आरोप पत्र पर अदालत द्वारा संज्ञान लेने से पहले यह मीडिया को कैसे लीक हो गया। मामले पर छह अप्रैल को सुनवाई होगी।

प्रमुख खबरें

भारतीय युवाओं में बेरोजगारी सबसे अधिक लेकिन अस्थायी : RBI MPC सदस्य

ममता ऐसी सरकार चाहती हैं जो आतंकवाद के खिलाफ नरम रुख अपनाए : J P Nadda

रूठे नेता को मनाएंगे.... Arvinder Singh Lovely के इस्तीफे ने बढ़ाई Congress की टेंशन, घर के बाहर लगा पार्टी के बड़े नेताओं का जमावड़ा

India के औद्योगिक सामान आयात में China की हिस्सेदारी बढ़कर 30 प्रतिशत हुई: GTRI