लक्ष्मण ने कहा, 281 यादगार लेकिन सिडनी के 167 रन कॅरियर के लिये महत्वपूर्ण

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 16, 2018

हैदराबाद। अपने चमकदार कॅरियर के दौरान वीवीएस लक्ष्मण ने कई मैच विजेता पारियां खेली जिसमें ईडन गार्डन्स की ऐतिहासिक 281 रन की पारी भी शामिल है लेकिन इस दिग्गज बल्लेबाज ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में खेली गयी 167 रन की पारी को अपने कॅरियर के लिये महत्वपूर्ण करार दिया। लक्ष्मण ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में 2000 में बनाये गये शतक को अपने 17 शतकों में सर्वश्रेष्ठ बताया। उन्होंने अपनी आत्मकथा ‘281 एंड बियोंड’ के विमोचन के अवसर पर कहा, ‘‘281 निश्चित तौर पर मेरे लिये बेहद यादगार पारी है। कोलकाता का वह टेस्ट मैच और वह श्रृंखला मेरे लिये यादगार है। लेकिन 167 रन की पारी ने मेरे अंदर आत्मविश्वास भरा कि मैं उच्चस्तर पर अच्छा प्रदर्शन कर सकता हूं।’’

 

लक्ष्मण ने कहा, ‘‘क्योंकि तब हम जैसी स्थिति में थे और जिस तरह की परिस्थितियां थी। तब परिस्थितियां काफी चुनौतीपूर्ण थी और हम दुनिया के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी आक्रमण का सामना कर रहे थे। मैंने अपना पहला टेस्ट शतक बनाया और यह मेरे लिये महत्वपूर्ण था क्योंकि इससे मुझे लगा कि मेरे अंदर उच्च स्तर पर अच्छा प्रदर्शन करने की क्षमता है।’’

प्रमुख खबरें

Maharashtra : Thane में रिश्ते की बहन और उसके पति की हत्या के दोषी को आजीवन कारावास

Vadattiwar की शहीद हेमंत करकरे पर टिप्पणी से बिल्कुल सहमत नहीं हूं : Raut

Israeli सेना ने फलस्तीनियों को East Rafah अस्थायी रूप से खाली करने को कहा, जमीनी हमले की आशंका

सरकार विपणन वर्ष 2023-24 में 20 लाख टन चीनी निर्यात की अनुमति दे : ISMA