Udaipur Files SC Hearing: केंद्र की बनाई समिति के फैसले का करें इंतजार, फिल्म निर्माता को सुप्रीम कोर्ट से नहीं मिली राहत

By अभिनय आकाश | Jul 16, 2025

सुप्रीम कोर्ट  ने बुधवार को उदयपुर फाइल्स फिल्म की रिलीज पर सुनवाई स्थगित कर दी, तथा सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय द्वारा गठित समिति के समक्ष समीक्षा याचिका की कार्यवाही के परिणाम का इंतजार किया। अदालत इस मामले की अगली सुनवाई सोमवार को करेगी। समिति बुधवार को दोपहर 2.30 बजे बैठक करेगी। आरोपी मोहम्मद जावेद द्वारा बनाई गई फिल्म की रिलीज के खिलाफ आपत्ति पर भी सुनवाई करने का निर्देश दिया गया और समिति से इस मुद्दे पर “तुरंत” निर्णय लेने को कहा गया। अदालत ने फिल्म निर्माताओं और पीड़िता के बेटे कन्हैया लाल को पुलिस से संपर्क करने और यदि कोई खतरा महसूस होता है तो उन्हें सुरक्षा प्रदान करने की अनुमति दी है। 

इसे भी पढ़ें: बिहार में मतदाता पहचान पत्र से जुड़े सुलगते सवालों का जवाब आखिर देगा कौन?

फिल्म 'उदयपुर फाइल्स' राजस्थान के उदयपुर में दर्जी कन्हैया लाल की हत्या पर आधारित है, जिनकी कथित तौर पर भाजपा की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा द्वारा पैगंबर मोहम्मद पर की गई टिप्पणी का समर्थन करने वाले एक सोशल मीडिया पोस्ट के कारण हत्या कर दी गई थी। मामले के आठवें आरोपी मोहम्मद जावेद ने शीर्ष अदालत में याचिका दायर की। उन्होंने मुकदमा पूरा होने तक फिल्म की रिलीज़ पर रोक लगाने की मांग की। यह फिल्म पहले 11 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने वाली थी।


प्रमुख खबरें

Sydney Bondi Beach पर आतंकी हमला: हनुक्का कार्यक्रम में फायरिंग, 11 की मौत

दिल्ली की हवा फिर जहरीली: AQI 459 के साथ ‘सीवियर’ श्रेणी में पहुंचा प्रदूषण

नशा, न्यायिक सुधार और रोस्टर व्यवस्था पर मुख्य न्यायाधीश जस्टिस सूर्यकांत की बेबाक राय — जानिए क्या कहा?

Stanford की रिपोर्ट: AI में भारत की धाक, दुनिया में तीसरे पायदान पर, विकसित देशों को पछाड़ा