अपने काम पर पिता की तारीफ का रहता है इंतजार- शाहिद

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 08, 2017

मुंबई। अभिनेता शाहिद कपूर भले ही अपने कई बेहतरीन किरदारों के लिए वाहवाही हासिल कर चुके हैं लेकिन उनका कहना है कि उन्हें हमेशा अपने पिता एवं दिग्गज अभिनेता पंकज कपूर से मिलने वाली तारीफ का इंतजार रहता है। शाहिद कपूर ने कहा, ‘‘ वह (पंकज कपूर) कला (फिल्म) को लेकर काफी ईमानदार हैं और वह ऐसे ही किसी की भी तारीफ नहीं करते। इसलिए मुझे हमेशा उनसे मिलने वाली तारीफ का इंतजार रहता है। मैं काफी खुश हूं कि उन्हें ‘रंगून’ में मेरा काम पसंद आया है।’’ 

 

उन्होंने कहा, ''मुझे एक अभिनेता के तौर पर बेहतर करने की जरूरत है, यही कोशिश मैंने की.। इसलिए जब मेरे पिता कुछ कहते हैं तो उससे मुझे काफी खुशी मिलती है।’’ शाहिद ने बताया कि निर्देशक विशाल भारद्वाज ने उनके पिता पंकज कपूर के लिए एक विशेष स्क्रीनिंग का आयोजन किया था। ‘कमीने’ और ‘हैदर’ के बाद शाहिद और विशाल की एक साथ यह तीसरी फिल्म है। फिल्म में कंगना रनौत और सैफ अली खान भी हैं।

प्रमुख खबरें

VB-G RAM G Bill: शशि थरूर का केंद्र सरकार पर कटाक्ष: राम का नाम बदनाम ना करो

Shiksha Adhishthan Bill: धर्मेंद्र प्रधान बोले- विश्वविद्यालयों के नियमन, मानक निर्धारण और प्रत्यायन में एकरूपता लाने की आवश्यकता

Sansad Diary: G Ram G Bill लोकसभा में पेश, विपक्ष ने गांधी जी का नाम हटाने का किया विरोध

PM Modi Ethiopia Visit: जॉर्डन के बाद इथियोपिया पहुंचे पीएम मोदी, PM अली ने गले लगाकर किया स्वागत