ठाणे में खाली मकान की दीवार गिरी, कोई हताहत नहीं

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 28, 2025

महाराष्ट्र के ठाणे शहर में रविवार देर रात एक खाली मकान की दीवार गिर गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि इस दौरान किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

ठाणे महानगर पालिक में आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के प्रमुख यासीन तडवी ने बताया कि लोकमान्य-सावरकर नगर इलाके में स्थित एक मंजिला मकान की दीवार देर रात एक बजकर 58 मिनट पर गिर गई। उन्होंने बताया कि एक स्थानीय निवासी ने आपदा प्रबंधन नियंत्रण कक्ष को इसकी सूचना दी।

अधिकारी ने बताया कि मकान करीब 20 साल पुराना था और पिछले सात-आठ साल से बंद और खाली पड़ा था। उन्होंने बताया कि यह मकान नगर पालिका द्वारा चिह्नित खतरनाक ढांचों की सूची में शामिल नहीं था।

सूचना मिलने के बाद स्थानीय पुलिस, आपदा प्रबंधन दल, दमकल विभाग, नगर पालिका और बिजली विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे। अधिकारी ने कहा, ‘‘सुरक्षा कारणों से इलाके में अवरोधक लगाए दिए गए हैं। मकान की एक तरफ की दीवार गिर गई थी और बाकी का ढांचा भी खतरनाक आंका गया है। ढांचे के खतरनाक हिस्से को जेसीबी मशीन से गिरा दिया गया।

प्रमुख खबरें

सोशल मीडिया बैन से वीजा जांच तक: बदलती वैश्विक नीतियां और बढ़ता भू-राजनीतिक तनाव

MGNREGA की जगह नया ग्रामीण रोजगार कानून, VB-G RAM G विधेयक संसद में पेश होने की तैयारी

ICICI Prudential AMC IPO को ज़बरदस्त रिस्पॉन्स, दूसरे ही दिन फुल सब्सक्राइब हुआ

थोक महंगाई में नरमी के संकेत, नवंबर में थोक मूल्य सूचकांक - 0.32 प्रतिशत पर पहुंची