अमेजन से टक्कर लेने के लिये वॉलमार्ट, माइक्रोसॉफ्ट ने मिलाया हाथ

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 18, 2018

वॉशिंगटन। ऑनलाइन शॉपिंग कंपनी अमेजन से टक्कर लेने के लिये वॉलमार्ट ने माइक्रोसॉफ्ट के साथ रणनीतिक साझेदारी की है। कंपनी ने आज इसकी जानकारी दी। यह कदम वॉलमार्ट को अमेजन से बेहतर प्रतिस्पर्धा करने में मदद करेगा , जो कि अमेरिका और वैश्विक स्तर पर खुदरा बिक्री में अपनी हिस्सेदारी लगातार बढ़ा रही है। दोनों कंपनियों ने कहा कि कृत्रिम मेधा और अन्य प्रौद्योगिकी के उपयोग पर केंद्रित यह साझेदारी लागत प्रबंधन , परिचालन विस्तार और नवाचार में मददगार साबित होगी। 

 

वॉलमार्ट के मुख्य कार्यकारी ने कहा कि वॉलमार्ट की प्रौद्योगिकी को लेकर प्रतिबद्धता ग्राहकों को खरीदारी और सहयोगियों को अपना सर्वश्रेष्ठ देने में सशक्त बनाने के तरीकों के निर्माण पर केंद्रित है।

प्रमुख खबरें

Maharashtra : Thane में रिश्ते की बहन और उसके पति की हत्या के दोषी को आजीवन कारावास

Vadattiwar की शहीद हेमंत करकरे पर टिप्पणी से बिल्कुल सहमत नहीं हूं : Raut

Israeli सेना ने फलस्तीनियों को East Rafah अस्थायी रूप से खाली करने को कहा, जमीनी हमले की आशंका

सरकार विपणन वर्ष 2023-24 में 20 लाख टन चीनी निर्यात की अनुमति दे : ISMA