Aloe Vera For Acne: रातों-रात पिंपल्स से चाहिए छुटकारा तो ऐसे करें एलोवेरा का इस्तेमाल, साफ नजर आएगा फर्क

By अनन्या मिश्रा | Apr 04, 2023

अगर चेहरे पर कभी-कभी पिंपल्स आ जाएं तो इतनी समस्या नहीं होती है। लेकिन जब चेहरा हमेशा पिंपल्स से भरा रहता है तो यह आपकी खूबसूरती को बिगाड़ता है। साथ ही चेहरे के पिंपल्स मेंटल प्रेशर को भी बढ़ाते हैं। पिंपल्स को जबरन हटाने या फोड़ने की गलती नहीं करनी चाहिए। ऐसा करने पर यह कई बार गंभीर दाग भी छोड़ जाते हैं। एलोवेरा की मदद से आप इन पिंपल्स से छुटकारा पा सकते हैं। एलोवेरा का इस्तेमाल न सिर्फ पिंपल्स को हटाने बल्कि स्किन संबंधी कई समस्याओं से राहत देता है। एलोवेरा में एंटी-बैक्टीरियल गुण पिंपल्स को रोकने में मदद करते हैं। एलोवेरा में एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण भी पाए जाते हैं। एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण से पिंपल्स के कारण होने वाली सूजन भी कम होती है।


ऐसे करें इस्तेमाल

एक कटोरी में जरूरत के अनुसार एलोवेरा जेल लें। 

एलोवेरा में गुलाब जल की बूंदे डालें और दोनों को अच्छी तरह मिक्स कर लें।

इसके बाद इसे चेहरे पर लगाएं और अच्छे से सूखने दें। इसके बाद पानी से चेहरा धो लें।


अगर आप चाहें तो इस पैक को पूरी रात के लिए भी फेस पर अप्लाई कर सकते हैं। सुबह उठकर अपना चेहरा सादे पानी से धो लें। यह उपाय पिंपल्स के लिए और स्किन के लिए भी फायदेमंद होता है।


एलोवेरा, शहद और दालचीनी फेस मास्क

एलोवेरा जेल- 1 चम्मच

प्योर शहद- 2 चम्मच

दालचीनी पाउडर- एक चौथाई चम्मच


ऐसे करें इस्तेमाल

इन सारी चीजों के मिक्स कर लें। फिर इसको अपने चेहरे पर अप्लाई करें।

इसको लगाने से पहले फेस को अच्छे से साफ कर लें।

फिर इस पेस्ट को अपने चेहरे पर अप्लाई करें।

इस पेस्ट को 5-10 मिनट तक चेहरे पर लगा रहने दें।

इसके बाद सादे पानी से चेहरा धो लें। इससे निखार आने के साथ ही पिंपल्स से भी राहत मिलती है।


एप्पल साइडर विनेगर और एलोवेरा फेस मास्क

एलोवेरा का जेल- 1 चम्मच

एप्पल साइड विनेगर- 1 चम्मच

पानी- 1 चम्मच

एक साफ कॉटन बॉल


ऐसे करें इस्तेमाल

एप्पल साइड विनेगर और पानी को अच्छे से मिला लें।

इसके बाद उसमें एलोवेरा जेल मिक्स कर दें।

अब कॉटन बॉल की सहायता से इस पेस्ट को पिंपल वाली जगह पर लगाएं। 

इसके बाद इसे 10-15 मिनट के लिए लगा रहने दें।

समय पूरा होने के बाद चेहरा साफ पानी से धो लें।

प्रमुख खबरें

Saphala Ekadashi 2025: भूलकर भी एकादशी व्रत के दिन न करें ये 5 गलतियां; वरना खंडित हो जाता उपवास, इन नियमों का रखें खास ध्यान

वोट चोरी का आरोप, BJP की वॉशिंग मशीन पर तीखा वार, Priyanka Gandhi का मोदी सरकार पर हल्लाबोल

Mulank 5 Love Life: लव लाइफ में कैसे होते हैं मूलांक 5 के लोग, पार्टनर के साथ करते हैं एडवेंचर, रिश्ते में रोक-टोक पसंद नहीं करते

Sydney Bondi Beach Shooting । बॉन्डी बीच पर गोलीबारी में 10 लोगों की दर्दनाक मौत, इलाके में दहशत