Summer Party Dress: गर्मियों की पार्टी में दिखना है कूल और स्टाइलिश तो कैरी करें ऐसी ड्रेस, दिखेंगी सबसे अलग

By अनन्या मिश्रा | Jun 21, 2023

हर किसी की चाहत स्टाइलिश दिखने की होती है। सर्दी के मौसम में जहां सभी स्टाइलिश नजर आते हैं तो वहीं गर्मियों में आउटफिट्स के बारे में काफी सोचना पड़ता है। खासकर गर्मियों में होने वाली पार्टियों में आउटफिट को लेकर काफी कंफ्यूजन रहती है। लड़कियां पार्टी के हिसाब से अलग-अलग ड्रेस कैरी करती हैं। हालांकि गर्मियों आउटफिट और फैब्रिक दोनों के बारे में ही काफी सोचना पड़ता है। 


आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको कुछ ऐसी स्टाइलिश ड्रेस के बारे में बताने जा रहे हैं। जिनको आप गर्मियों में काफी आराम से कैरी कर सकती हैं। इन ड्रेस में आप काफी स्टाइलिश दिखेंगी। अगर आप भी इस तरह की ड्रेस को अपने कलेक्शन में शामिल करते हैं तो पार्टी में जाने के लिए ड्रेस के बारे में ज्यादा सोच-विचार नहीं करना पड़ेगा।

इसे भी पढ़ें: Fashion Tips: शादी से लेकर त्योहार तक में बेस्ट लगेगी मोरक्कन मेहंदी, हाथ लगेंगे सबसे खूबसूरत


स्काई ब्लू कलर की ड्रेस

गर्मियों के हिसाब से स्काई ब्लू कलर काफी परफेक्ट है। इस कलर की ड्रेस कैरी करने पर आपको ज्यादा गर्मी नहीं लगेगी। स्काई ब्लू कलर की शॉर्ट ड्रेस आपको पार्टी में हॉट लुक देगी। 


डेनिम शॉर्ट्स

डेनिम शॉर्ट्स देखने में काफी हॉट और स्टाइलिश लगते हैं। अगर आप चाहें तो इसको क्रॉप टॉप के साथ भी पेयर कर सकती हैं। पार्टी के लिए डेनिम शॉर्ट एक बेस्ट ऑप्शन है। 


ब्लैक शॉर्ट ड्रेस

ब्लैक कलर अधिकतर लोगों की पसंद होती है। वहीं पार्टी के लिए यह कलर सबसे बेस्ट माना जाता है। आप चाहें तो पार्टी में जाने के लिए फुल स्लीव वाली ड्रेस कैरी कर सकती हैं। इसमें आपको स्टाइलिश लुक मिलेगी।


ऑरेंज मिडी

मिडी ड्रेस में लड़कियां काफी ज्यादा कंफर्टेबल फील करती हैं। ऐसे में अगर आप भी पार्टी में जाने वाली हैं तो ऑरेंज मिडी पहन आप पार्टी की जान बन सकती हैं।


ब्लेजर

अगर आप भी पार्टी में अपना लुक स्टाइलिश और हटके दिखना चाहती हैं तो शॉर्ट ड्रेस के साथ ब्लेजर जरूर कैरी करें। इस तरह से ड्रेसअप होने के साथ ही बालों का जूड़ा जरूर बनाएं। इस तरह से आपका लुक कंप्लीट हो जाएगा।


गाउन

डेट नाइट के लिए गाउन सबसे अच्छा ऑप्शन है। अगर आपको भी डेट पर जाना है तो आप गर्मियों में गाउन कैरी कर सकती हैं।


प्रमुख खबरें

Messi event controversy के बाद बंगाल में खेल मंत्रालय की कमान संभालेंगी ममता बनर्जी

IPL 2026 नीलामी: यूपी के प्रशांत वीर पर CSK ने लगाया 14.20 करोड़ का बड़ा दांव

IPL 2026 नीलामी: कैमरन ग्रीन बने सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी, KKR ने लगाए 25.20 करोड़

इंडसइंड बैंक में HDFC समूह की एंट्री, भारतीय रिज़र्व बैंक से 9.5% हिस्सेदारी की मंजूरी