भारत के साथ ‘परिणाम-उन्मुख’ बातचीत चाहते हैं लेकिन माहौल अनुकूल नहीं : पाकिस्तान

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 25, 2022

इस्लामाबाद| पाकिस्तान ने शुक्रवार को कहा कि वह भारत के साथ ‘‘परिणाम-उन्मुख’’ वार्ता करना चाहेगा लेकिन इस तरह की वार्ता के लिए ‘‘माहौल’’ अनुकूल नहीं है।

विदेश कार्यालय के प्रवक्ता आसिम इफ्तिखार अहमद ने राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल की हाल की टिप्पणियों के बारे में एक सवाल के जवाब में कहा, ‘‘हम सामान्य संबंध चाहते हैं लेकिन आतंकवाद के लिए सहिष्णुता की सीमा बहुत कम है। हमारे विरोधी की पसंद के अनुसार शांति और युद्ध नहीं हो सकता, हम यह फैसला लेंगे कि कब, किसके साथ और किन शर्तों पर बातचीत करनी है।’’

प्रवक्ता ने कहा कि भारत समेत पड़ोसियों के साथ मैत्रीपूर्ण संबंध रखना और ‘‘परिणाम-उन्मुख तथा सार्थक बातचीत’’ के जरिए सभी मुद्दों को हल करना पाकिस्तान का आधिकारिक रुख है, जिससे खासतौर से जम्मू कश्मीर विवाद जैसे मुद्दों पर प्रगति हो सकती है।

प्रमुख खबरें

कनाडा और उड़ानों, वायु मार्गों को जोड़ने के लिए भारत के साथ काम कर रहा : PM Trudeau

भीषण गर्मी के बीच Jharkhand सरकार ने 8वीं तक की कक्षाएं निलंबित कीं

Ola Mobility के CEO हेमंत बख्शी का इस्तीफा, 10-15 प्रतिशत कर्मचारियों की हो सकती छंटनी

अमेठी, रायबरेली से उम्मीदवारों पर फैसले के लिए खरगे को अधिकृत किया गया: Congress