लखीमपुर खीरी में वन्यजीव तस्कर गिरोह का वांछित अभियुक्त गिरफ्तार

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 03, 2023

 उत्तर प्रदेश पुलिस के विशेष कार्यबल (एसटीएफ) और वन विभाग के संयुक्त अभियान में वन्यजीवों की तस्करी करने वाले गिरोह के एक वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया।

पुलिस मुख्यालय से सोमवार को जारी बयान में यह जानकारी दी गयी। सोमवार को जारी बयान के अनुसार एसटीएफ एवं वन विभाग के संयुक्त अभियान में वन्यजीवों की तस्करी करने वाले गिरोह के सरग़ना अनिल कुमार को गिरफ़्तार करने में सफलता मिली।

बयान में कहा गया कि कुछ दिनों से राष्ट्रीय पशु बाघ के लिए सरंक्षित वन्य जीव अभयारण्यों से इन्हें मारकर इनकी खाल, हड्डी, नाखून इत्यादि की तस्करी करने वाले गिरोह के सदस्यों के लखीमपुर-खीरी व पीलीभीत के आस-पास सक्रिय होने की सूचना प्राप्त हो रही थी।

इसके पहले शनिवार को पीलीभीत में गिरोह के दो तस्करों को गिरफ़्तार किया गया था और अनिल भागने में सफल हो गया था। पीलीभीत टाइगर रिजर्वके प्रभागीय वनाधिकारी नवीन खंडेलवाल ने रविवार को पत्रकारों को बताया था कि आरोपी अक्षय व रामचन्द्र को गिरफ्तार किया गया, जबकि एक अभियुक्त अनिल कुमार भागने में सफल रहा जिसकी तलाश जारी है।

अधिकारी ने बताया था कि सूचना के आधार पर एसटीएफ लखनऊ के उप निरीक्षक तेज बहादुर सिंह ने अपनी टीम के साथ व रॉबिन सिंह, क्षेत्रीय वनाधिकारी माला व डब्ल्यूसीसीबी की टीम को साथ लेकर, मुखबिर के बताये स्थान पर पहुँच कर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया।

प्रमुख खबरें

ऐसी कोई भी हरकत...पुतिन के घर पर 91 ड्रोन बरसाया, मोदी को भयंकर गुस्सा आया

Dhurandhar ने बॉलीवुड पर साउथ सिनेमा के हमले को नाकाम किया, दूसरा पार्ट डरा देगा, Ram Gopal Varma का दावा

Dushyant Kumar Death Anniversary: हिंदुस्तानी गजल से मशहूर हुए दुष्यंत कुमार

कंडोम बनाने वाली कंपनी ने सऊदी अरब को लेकर किया ऐसा ऐलान, गल्फ बाजार में घमासान मचना तय!