दिल्ली के न्यू उस्मानपुर में वांछित अपराधी गिरफ्तार

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 29, 2025

उत्तर-पूर्वी दिल्ली के न्यू उस्मानपुर इलाके में पुलिस के साथ मुठभेड़ के बाद एक वांछित अपराधी को गिरफ्तार कर लिया गया। एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आरोपी की पहचान इमरान उर्फ ​​काला (21) के रूप में हुई है और उसे नियमित जांच अभियान के दौरान देर रात करीब दो बजे जीरो पुश्ता के पास रोका गया।

अधिकारी ने कहा, जब रुकने का इशारा किया गया, तो बिना पंजीकरण संख्या वाली मोटरसाइकिल पर आ रहे इमरान ने कथित तौर पर पिस्तौल निकाली और पुलिस टीम पर गोलियां चला दीं। पुलिस ने कहा कि आरोपी ने भागने की कोशिश करते हुए फिर से गोली चलाई, जिसके बाद पुलिस टीम ने भी जवाबी कार्रवाई की।

अधिकारी के मुताबिक पुलिस कर्मियों ने आत्मरक्षा में गोलियां चलाईं, जिनमें से एक गोली आरोपी के बाएं पैर में लगी। अधिकारी ने बताया कि उसे गिरफ्तार कर लिया गया है और जांच जारी है।

प्रमुख खबरें

Gurugram के गांव में नकाबपोश व्यक्ति ने घर के बाहर खड़े दो वाहनों में लगाई आग

Ethiopia ने PM Narendra Modi को अपने सर्वोच्च सम्मान से नवाजा

Manipur Violence Report | केंद्र ने मणिपुर हिंसा की जांच कर रहे पैनल को एक और एक्सटेंशन दिया, कौन सी दी गयी अब नयी तारीख?

Trump ने Venezuela में ‘प्रतिबंधित तेल टैंकरों’ की नाकेबंदी का आदेश दिया, मादुरो पर दबाव बढ़ा