दिल्ली में हत्या के मामले का वांछित आरोपी मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 22, 2025

दिल्ली पुलिस ने द्वारका में बुधवार को मुठभेड़ के बाद एक वांछित अपराधी को गिरफ्तार कर लिया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि उत्तर प्रदेश निवासी ऋतिक उर्फ ‘डांसर’, चाकू से हमला कर कुलदीप की हत्या के मामले में वांछित था।

अधिकारी ने कहा, ‘‘कुलदीप पर 17 अगस्त को उत्तम नगर स्थित उसके घर के पास चाकू से कई वार किए गए और बाद में उसकी मौत हो गई। दो आरोपियों पवन उर्फ ‘पंजाबी’ और उसके एक साथी को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है, जबकि ऋतिक फरार था।’’

उन्होंने बताया कि हत्या के बाद ऋतिक ने स्थानीय अपराधियों से संपर्क किया और वह मामले के गवाहों को निशाना बनाने की साजिश रच रहा था। अधिकारी ने बताया, ‘‘आज एक टीम को सूचना मिली कि ऋतिक द्वारका सेक्टर-तीन में पहुंचेगा। टीम ने जाल बिछाया और जब उसे पकड़ने की कोशिश की गई तो उसने गोली चला दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में आरोपी पैर में गोली लगने से घायल हो गया।’’

उन्होंने बताया कि उसका उपचार किया जा रहा है। अधिकारी ने बताया कि इस अभियान के दौरान इंस्पेक्टर सुभाष चंद के बाएं हाथ में भी गोली लगी है और उन्हें अस्पताल ले जाया गया। पुलिस ने बताया कि घटनास्थल से एक पिस्तौल, दो कारतूस और दो खोल बरामद किए गए हैं।

प्रमुख खबरें

‘एक व्यक्ति-एक पद’ पर टिकी है भाजपा, नितिन नबीन ने बिहार के मंत्री पद से दिया इस्तीफा

पवार परिवार के खिलाफ होगी CBI जांच? लावासा मामले में HC ने फैसला रखा सुरक्षित

1971 के मुक्ति युद्ध में पाकिस्तान पर विजय का जश्न, बांग्लादेश ने मनाई जीत की 54वीं वर्षगांठ

IPL 2026 ऑक्शन में कार्तिक शर्मा बने अनकैप्ड सनसनी, CSK ने 14.20 करोड़ में खरीदा